शुक्रवार, 22 मार्च 2013

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा ''आपरेशन वेलकम'' पेम्पलेट का विमोचन



 
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा ''आपरेशन वेलकम'' पेम्पलेट का विमोचन

 जैसलमेर  जैसलमेर में सैलानियाें की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियान ''आपरेशन वेलकम'' के तहत जिला में सैलानियों को सुरक्षा व्यवस्था देने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के अति0 पुलिस अधीक्षक रामंिसह मीणा एवं जिले के समस्त वृताधिकारियाें एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षैत्र में आने वाले पर्यटक स्थलो, रेल्वे एवं बस स्टेण्ड में माकूल सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर जैसलमेर में शहर कोतवाल जैसलमेर, पर्यटन सुरक्षा बल एवं जी.आर.पी. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिटिंग लेकर व्यकितश: समझार्इश की तथा शहर में पर्यटक स्थलों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये एवं शहर में सैलानियों को परेशान करने वाले लपको व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

आज दिनांक 22.03.2013 को ''आपरेशन वेलकम'' को सफल बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक पेम्पलेट का विमोचन किया गया। जिसमें शहर जैसलमेर को लपका मुक्त करने हेतु एक नारा दिया '' स्वर्णनगरी में पुलिस का यही नारा, लपका मुक्त हो शहर हमारा'' देते हुए लपको के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसमें समस्त सैलानियो एवं जिलावासियों को लपको से सतर्कत रहने एवं उनके विरूद्ध पुलिस को शिकायत करने की हिदायते दी गर्इ। जो पेम्पलेट जिले के हर एक थाना के नोटीस बोर्ड पर चस्पा किया जावेगा तथा जिले के शहर जैसलमेर के प्रत्येक पर्यटन स्थल, रेल्वे एवं बस स्टेण्ड तथा महत्वपूर्ण चौराहो पर लगाया जावेगा। जिससे बाहर से आने वाले सैलानियों को लपकों से सतर्क रहने में सहायता प्राप्त होगी। उक्त पेम्पलेट में पुलिस एवं पर्यटन सुरक्षा बल व जी.आर.पी. के महत्वपूर्ण नम्बर लिखे गये है। जिनसे सैलानी आसानी से सम्पर्क कर सकते है तथा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करवाने में भी सहायता प्राप्त होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें