शनिवार, 23 मार्च 2013

जनता का विश्वास जीतने वाले के सिर पर बंधेगा टिकट का सेहरा : वसुंधरा राजे

जनता का विश्वास जीतने वाले के सिर पर बंधेगा टिकट का सेहरा : वसुंधरा राजे

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधर राजे की अध्यक्षता में शनिवार को आगरा रोड पर हुई पहली प्रदेश कार्यसमिति में करीब पौने पांच सौ नेता शरीक हुए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अध्यक्षीय उदबोधन दिया।
जनता का विश्वास जीतने वाले के सिर पर बंधेगा टिकट का सेहरा : वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे ने कहा कि यहां मैं आपको यह भी स्पष्ट करना चाहूंगी कि हम टिकट वितरण प्रक्रिया में मतदान केन्द्र के नीचे तक की जानकारी लेंगे। वहां के कार्यकर्ताओं की राय लेंगे, सर्वे करवाएंगे। इसके बाद जिस व्यक्ति के साथ जनाधार होगा, लोकप्रियता होगी, उस व्यक्ति को जन-आकांक्षाओं के आधार पर, निष्पक्षता, प्रामाणिकता, पारदर्शिता के मापदंडों को ध्यान में रखकर ही उम्मीदवार बनाएंगे। किसी के कहने से, किसी प्रकार के दबाव से, किसी प्रकार के लोभ से उम्मीदवार का चयन नहीं होगा।
जनता का विश्वास जीतने वाले के सिर पर बंधेगा टिकट का सेहरा : वसुंधरा राजे
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि कोई ये सोचता हो कि वह मेरे या किसी नेता के नजदीक है, उसके आधार पर उम्मीदवारी मिल जाएगी तो ये मेरे नेतृत्व में बिलकुल संभव नहीं होगा। इसलिए जो कोई भी उम्मीदवार बनना चाहता है, वह ऊपर की तरफ नहीं देखे। नीचे कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की तरफ देखे। हमारी जानकारी में जो जनता और कार्यकर्ताओं का विश्वास जीतेगा, उसी के सिर पर उम्मीदवारी का सेहरा बंधेगा। मैं सभी से अपेक्षा करती हूं कि एकजुटता के साथ संगठन के दिशा निर्देशों का पालन करें।

वसुंधरा राजे ने ये बोली शायरी :

ऐसा नया राजस्थान जिसमें कवि की एक ऐसी कल्पना साकार होती दिखाई दे -
भूखा सोये रात ना कोई, प्यासा जागे सुबह न कोई,
हर आंगन बगिया हो जाए, सब मिट्टी सोना उपजाएं,
ऐसा हो संकल्प हमारा, राजस्थान उन्नत बन जाए।
......................................
आप सबको इन चार पंक्तियों के साथ होली की शुभकामनाएं देते हुए अपने शब्दों को विराम देती हूं

दिलों के बीच ना बाकी बचे, दीवार होली में,
उठे सबके दिलों से एक ही, झंकार होली में,
खुशी के गीत गाएं और, बांटे प्यार होली में
बहा-दो प्रेम की गंगा, इस बार होली में
!! जय-जय राजस्थान !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें