शनिवार, 23 मार्च 2013

जालोर न्यूज़ बॉक्स .....आज की खबरें --



सड़क हादसे में युवक की मौत

सियाणा। जालोर-सिरोही सीमा पर स्थित अमेदगढ़-लोटीवाड़ा मार्ग पर गुरूवार रात सड़क दुघर्टना में युवक की की मौत के मामले मे परिजनों ने आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच समझाकर लोगों को शांत किया। बरलूट थाना पुलिस के अनुसार सियाणाा निवासी सुरेश कुमार मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि वह सियाणा निवासी जितेन्द्रकुमार (22) पुत्र जेपाराम मीणा के साथ बाइक पर लोटीवाड़ा से सियाणा की ओर आ रहा था। इस दौरान सामने आ रहे टै्रक्टर से बाइक की टक्कर हो गई। जिससे जितेन्द्रकुमार गंभीर घायल हो गया।

सियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन परिजनों से आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया। सूचना के बाद बरलूट थानाधिकारी नरपतसिंह ने मौके पहुंचकर परिजनों से समझाइस की। पुलिस के अनुसार मृतक के पिता कहना हैकि सियाणा निवासी सुरेश मेघवाल ने जितेन्द्र को फोन के जरीए बुलाकर बाइक पर लेकर गया था। ऎसे में सुरेशकुमार से पूछताछ की जाए।


दहेज हत्या का मामला दर्ज 

चितलवाना। झाब थाना क्षेत्र के धरणावास गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए तंग व परेशान कर हत्या करने का मामला न्यायालय के आदेश पर थाने में दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार देवड़ा निवासी मथरादेवी पत्नी तुलसाराम सुथार ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री विमला को धरणावास निवासी उसके ससुर हीराराम सुथार, सास मसरूदेवी व पति रमेशकुमार ने दहेज के लिए तंग व परेशान कर 2 मार्च को गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने न्यायाालय के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।



दो गुटों में झड़प, चार घायल 

हाड़ेचा। सरवाना थाना क्षेत्र के सुराचंद गांव की सरहद में खेत के विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को सांचौर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सरवाना थानाधिकारी सत्यदेव चारण ने बताया कि विरददान चारण पुत्र सजादान चारण ने राजू पुत्र गोवदाराम जाट से करीब 20-21 साल पूर्व में जमीन खरीदी थी।

इसको लेकर सुराचंद निवासी धनाराम पुत्र राजु, चेताराम पुत्र धनाराम से विवाद चल रहा था। विवाद को लेकर बुधवार रात धनाराम सहित कुछ लोगों न जमीन पर कब्जा कर झोपड़ा बना दिया। इस पर दूसरे गुट के लोगों ने झोपड़ा में आग लगा दी। इसको लेकर दोनों गुटों के बीच झपड़ हो गई। जिससे सुराचंद निवासी चेताराम पुत्र धनाराम, धुड़ी देवी पत्नी धनाराम, उम्मेदाराम पुत्र तेजाराम जाट, धनाराम पुत्र राजुराम जाट घायल हो गए। सूचना के बाद सरवाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सांचौर के चिकित्सालय में भर्ती कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें