जामा मस्जिद इलाके में छापा, आतंकी साजिश नाकाम
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने होली पर दिल्ली को दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है. स्पेशल सेल ने बीती रात जामा मस्जिद इलाके के गेस्ट हाउस पर छापा मारकर विस्फोटक और एके-47 बरामद किया है और दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है.
दरअसल पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आंतकी लियाकत अली को गोरखपुर से गिरफ्तार किया था. लियाकत की निशानदेही पर पुलिस ने इस छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
सूत्रों के मुताबिक लियाकत अली से पूछताछ में पता चला कि जामा मस्जिद इलाके के हाजी अराफात गेस्ट हाउस में दो संदिग्ध लोग ठहरे हुए थे.
इसके बाद पुलिस बीती रात करीब साढे दस बजे गेस्ट हाउस पर पहुंची. उनके साथ में बॉम्ब स्कॉवड की टीम भी मौजूद थी.
रात करीब ढाई बजे तक छापेमारी चली. पुलिस ने गेस्ट हाउस का कमरा नंबर 304 सील कर दिया है.
पुलिस अपने साथ कुछ सामान, दस्तावेज और होटल का रजिस्टर भी ले गई है. फिलहाल पुलिस आतंकियों के दूसरे साथियों को तलाश रही है.
पुलिस के मुताबिक स्पेशल सेल ने लियाकत को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है. वो नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुआ और गोरखपुर से दिल्ली आ रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने देर रात ही उसे कोर्ट में पेश किया औऱ रिमांड पर ले लिया. बताया जा रहा है कि लियाकत ने पाकिस्तान में हिजबुल के कैंप में ट्रेनिंग ली है और वो ए ग्रेड का आतंकी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें