शुक्रवार, 8 मार्च 2013

शारजाह में भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें

लाहौर। शारजाह में भले ही भारत और पाकिस्तान की मुख्य टीमों पर मैच फिक्सिंग की वजह से बैन लगा रखा हो, लेकिन रेगिस्तान में एक बार फिर से क्रिकेट की बहार नजर आने वाली है। पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक अगले महीने शारजाह में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाली दो मैचों की सीरीज में सीनियर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे।

पाकिस्तान सीनियर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष फवाद एजाज ने मीडिया को बताया कि भारत और पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ियों के बीच शारजाह में 18 और 20 अप्रैल को 40- 40 ओवरों के दो मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

इजाज ने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालातों को देखते हुए शारजाह को इस सीरीज के आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में इंजमाम के नेतृत्व में पाकिस्तान मजबूत टीम साबित होगी।

पाकिस्तानी सीनियर टीम में पूर्व कप्तान मोइन खान, राशिद लतीफ समेत जलालुद्दीन, गुलाम अली, मेहमूद हमीद, तौसीफ अहमद और अकीब जावेद जैसे पूर्व टेस्ट और वनडे खिलाड़ी शामिल होंगे।

एजाज ने कहा कि यह सीरीज दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने इस सीरीज के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है और उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें