शनिवार, 9 मार्च 2013

राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर का मामला,पटवारी गिरफ्तार


राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर का मामला,पटवारी गिरफ्तार 

बाड़मेर। रामसर पुलिस ने राजस्व रिकार्ड में गलत अमल दरामद के मामले में एक पटवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। थानाधिकारी नरपतदान चारण ने बताया कि सूरा चारणान में रेखाकंवर पुत्री कानसिंह को मृत बताकर उसके नाम की जमीन को उसके चचेरे भाई गेनसिंह व पदमसिंह पुत्र प्रेमसिंह नाम करने पर तत्कालीन पटवारी तेजपालसिंह उर्फ सुमेरसिंह निवासी चूली हाल सरदारपुरा बाड़मेर के खिलाफ गलत अमल दरामदगी का मामला चल रहा था।

गुरूवार शाम उसके बाड़मेर में होने की सूचना पर रामसर पुलिस उसे घर पहुंची, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर गुजरात की तरफ अपने वाहन में भाग गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके रामजी का गोल पहुंचने का पता चला। पुलिस ने गांधव व सांचौर में नाकाबंदी करवाई। रामसर पुलिस ने भी पीछा जारी रखा। गांधव में वह नाकाबंदी का चकमा देकर निकल गया।

इसके बाद सांचौर पुलिस ने पटवारी को गिरफ्तार किया। रामसर पुलिस ने सांचौर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। --

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें