आधी रात धमाकों से दहला खाटू
खाटूश्यामजी। खाटू नगरी होली की रात धमाकों से दहल गई। यहां तीन दुकानों में लगी आग से एक दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर फट गए। हादसे में दुकान में सो रहे तीन जनों की मौत हो गई तथा करोड़ों का नुकसान हो गया। जयपुर, सीकर और कालाडेरा से आई दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे ने खाटूश्याम की होली का रंग फीका कर दिया है। श्याम दरबार में श्रद्धालु होली तो खेल रहे हैं, लेकिन कस्बे में कहीं भी उत्साह नजर नहीं आ रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट माना जा रहा है।
मुख्य बाजार में हुआ अग्निकांड
खाटूधाम में अगिAकांड मुख्य बाजार स्थित कबूतरिया चौक में हुआ। सबसे पहले आग रात करीब ृ12 बजे दो मंजिला दुकान विजय म्यूजिक सेंटर में लगी। दुकानदार सहित करीब 11 कर्मचारी दुकान में सो रहे थे। बाकी लोग तो छत से पीछे की तरफ उतर गए, लेकिन दुकानदार रूपगढ़ निवासी ओमप्रकाश स्वामी, दुकान पर काम करने वाले करड़ निवासी पप्पू कुमावत और सौंथलिया निवासी चेतन शर्मा बाहर नहीं निकल पाए। हादसे में तीनों की मौत हो गई।
दो घंटे तक होते रहे धमाके
आग ने बाद में पास ही स्थित दुकान राधारानी श्रृंगार केन्द्र व अग्रवाल मिष्ठान भंडार को भी लपेटे में ले लिया। मिठाई की दुकान में आग लगने से उसनमें रखे एक दर्जन से ज्यादा गैस सिलेंडरों में विस्फोटो हो गया। करीब दो घंटे तक धमाके होते रहे। इससे कई दुकानों में दरार पड़ने की खबर है। धमाकों के कारण धर्मशालाओं में ठहरे श्रद्धालु बाहर निकल आए। रात को पुलिस महानिरीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जिला कलक्टर धर्मेन्द्र भटनागर सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
बुधवार सुबह भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष महरिया,राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष नारायण सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी,भाजपा नेता बलवंत सिंह चिराणा सहित अनेक नेता खाटू पहुंचे। नारायण सिंह ने मृतको को 11-11 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें