मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सरहदी शक्तिपीठ तनोट माता में पूजा-अर्चना की
प्रदेश एवं देश की खुशहाली के लिए की कामना
जैसलमेर, 16 मार्च/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जैसलमेर जिले के सरहदी क्षेत्र में अवस्थित प्राचीन एवं प्रसिद्ध शक्तिपीठ तनोटराय माताजी मन्दिर में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत के साथ दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सर्वांगीण खुशहाली की कामना की। इस मौके पर तनोट माता मन्दिर के पुजारी ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करवायी तथा प्रसाद भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने तनोट माता मन्दिर परिसर में काफी समय बैठ कर पूजा-अर्चना की और मन्दिर परिसर में प्रदर्शित फोटो तथा अन्य ऎतिहासिक सामग्री का अवलोकन किया तथा बीएसएफ के अधिकारियों से चर्चा की।
मुख्यमंत्री को मन्दिर परिसर पहुंचने पर बीएसएफ की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बीएसएफ के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा देवी मैया की तस्वीर उपहार स्वरूप भेंट की।
मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी, जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तँवर, बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली, सांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर, जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुनीता भाटी सहित जैसलमेर के जनप्रतिनिधियों ने भी तनोट माता के दर्शन किए।
इस दौरान संभागीय आयुक्त हेमंत गेरा, जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी तथा जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व जैसलमेर से तनोट जाते हुए रास्ते में रामगढ़ बस स्टैण्ड पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री रविवार को जाएंगे सोजत
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार 17 मार्च को जैसलमेर एयरपोर्ट से प्रातः नौ बजे राजकीय वायुयान द्वारा सोजत के लिए प्रस्थान करेेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम जैसलमेर में निर्धारित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें