शनिवार, 16 मार्च 2013

पेट में कैंची भूले डॉक्टर,फिर होगा ऑपरेशन

पेट में कैंची भूले डॉक्टर,फिर होगा ऑपरेशन
बीकानेर। डॉक्टरों की लापरवाही के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। मरीज के लिए भगवान समान डॉक्टर कई बार अपनी कारगुजारियों के चलते मरीज की जान बचान की बजाय जान जोखिम में डालने जैसी हरकतें कर बैठते हैं।

इसी प्रकार का मामला बीकानेर में सामने आया है। जिले के पवनपुरी(करणीनगर) की रहने वाली पूनम कंवर(25) को प्रसव पीड़ा के दौरान 25 फरवरी को एक निजी नर्सिगहोम में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में कैंची छोड़ दी।

पेट दर्द हुआ तो हुआ खुलासा

प्रसव के बाद पूनम ने पेट दर्द की शिकायत की। पूनम को बार-बार पेट दर्द होने पर परिजनों ने चिकित्सकों को दिखाया और सोनोग्राफी करवाई, लेकिन जांच में कुछ न मिलने पर चिकित्सकों ने दवाइयां लिख दी। इससे पूनम की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और गुरूवार को असहनीय दर्द के बाद परिजनों ने पूनम को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जब एक्सरे करवाया गया तो पता चला कि पूनम के पेट में कैंची रह गई है।

19 दिन बाद निकलेगी कैंची

यह कैंची प्रसव ऑपरेशन के दौरान ही डॉक्टरों की गलती से पूनम के पेट में छूट गई थी। बहरहाल,डॉ. अशोक परमार के नेतृत्व में पूनम ऑपरेशन के 19 दिन बाद शनिवार को पेट से कैंची निकाले के लिए फिर से ऑपरेशन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें