राजस्थान ब्लॉक से गैस का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू
बाड़मेर केयर्न इंडिया और ओएनजीसी संयुक्त उपक्रम नेशनिवारको राजस्थान में गैस के व्यावसायिक उत्पादन की शुरुआत की। शुरूआतीउत्पादनलगभग 5 लाखघनफीटप्रतिदिनलगभगहोगा।
गैसकेवाणिज्यिक उत्पादनकीशुरुआतआजबाड़मेरकेमंगलाप्रोसेसिंगटर्मिनलकेनिकट केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबा करकी। इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री श्रीमती पनबाकालक्ष्मी, राजस्थान के पेट्रोलियम मंत्री राजेंद्र पारीक, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, वक्फ मंत्री अमीनखानऔर वेदांता समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल भी उपस्थित थे।
यह ब्लाक वर्तमान में रागेश्वरी डीप गैस क्षेत्र तथा मंगला और भाग्यम से संलग्न गैस के रूप में लगभग 30 मिलियन घन फीट गैस प्रतिदिन का उत्पादन कर रहा है। इस उत्पादन को फ़िलहाल मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने और लगभग 600 किलोमीटर लम्बी तेल पाइपलाइन में प्रवाह के दौरान तेल को गर्म रखने के लिए किया जा रहा है।
सरकारद्वाराअन्वेषणकीअनुमतिमिलनेकेबाद चारसालकेअंतरालकेबादहालहीमेंकेयर्न-ओएनजीसीजेवी नेबाड़मेरबेसिनक्षेत्रमेंएक्सप्लोरेशनकुआँखोदहै।
ब्लॉ
मेंलगातारजारीएक्सप्लोरेशनकेतहतहमगैसभंडारोंपरभीध्यानकेन्द्रितकरेंगेताकिआनेवालेवर्षोंमेंउत्पादनकोबढ़ायाजासके।इससेराजस्थानमेंगैसआधारितअर्थ-व्यवस्थाकोआगेबढानेमेंमददमिलेगी।
केयर्नइंडियाकेबोर्डसदस्यपीइलांगोकेअनुसार, "हमराजस्थानसेपहलीबारगैसउत्पादनकोलेकरहमउत्साहितहैं।अबतकहमयहाँउत्पादित गैसकाउपयोगराजस्थानब्लॉककेआंतरिकउपभोगकेलिएकररहेथे।राजस्थानब्लॉकमेंतेलऔरगैसदोनोंकेलिएकाफीसंभावनाएंहैंऔरसरकारकाहालहीकेनिर्णयकेचलतेहमऔरअधिकअन्वेषणकरसकेंगे।राजस्थानसरकारकेलिएतेलगैर-करराजस्वकासबसेबड़ास्त्रोतहै।हमउम्मीदकरतेहैंकिगैसकेचलतेभविष्यमेंबड़ेस्तरपरढांचागतसुविधाएँविकसितहोसकेंगी।"
केयर्नइंडियाकेबोर्डसदस्यपीइलांगोकेअनुसार, "हमराजस्थानसेपहलीबारगैसउत्पादनकोलेकरहमउत्साहितहैं।अबतकहमयहाँउत्पादित गैसकाउपयोगराजस्थानब्लॉककेआंतरिकउपभोगकेलिएकररहेथे।राजस्थानब्लॉकमेंतेलऔरगैसदोनोंकेलिएकाफीसंभावनाएंहैंऔरसरकारकाहालहीकेनिर्णयकेचलतेहमऔरअधिकअन्वेषणकरसकेंगे।राजस्थानसरकारकेलिएतेलगैर-करराजस्वकासबसेबड़ास्त्रोतहै।हमउम्मीदकरतेहैंकिगैसकेचलतेभविष्यमेंबड़ेस्तरपरढांचागतसुविधाएँविकसितहोसकेंगी।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें