वकीलों का राजस्थान विधानसभा पर प्रदर्शन
विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान विधानसभा पर प्रदर्शन कर रहे उत्तेजित वकीलों का आंदोलन हिंसक हो गया। वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान एक दर्जन वकील घायल हो गए। देर शाम तक वकील विधानसभा के बाहर जमे हुए थे। इधर घायल वकीलों के इलाज में देरी पर कुछ वकीलों ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भी तोड़फोड़ की। युवा वकीलों को दस हजार रुपए मासिक भत्ता और सभी वकीलों को आवास आवंटन करने की मांग को लेकर प्रदेशभर के वकील आज सुबह से ही विधानसभा के पास एकत्रित हो गए और सभा करने लगे। सभा के बाद वकील जैसे ही विधानसभा की तरफ बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोका इस पर वकील उत्तेजित हो गए। उत्तेजित वकीलों ने पुलिस द्वारा रास्ता रोकने के लिए लगाए गए बैरकेट्स तोड़ दिए तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस पर भी वकील नहीं रूके और विधानसभा की तरफ बढ़ते रहे। इस पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान एक दर्जन वकील घायल हो गए, वकीलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात तक प्रशासन और वकीलों में बातचीत का दौर जारी था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें