बुधवार, 27 मार्च 2013

जीप-मोटरसाइकिल भिडंत में एक की मौत

जीप-मोटरसाइकिल भिडंत में एक की मौत
जालौर। जिले के भीनमाल के समीप कुशालपुरा गांव मे मंगलवार देर रात को मोटरसाइकिल-बोलेरे भिंड़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, हादसे में मोटरसाइकिल सवार लेदरमेर निवासी मंछाराम मेघवाल (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कोर्ट कास्तां निवासी अलपेश गंभीर घायल हो गया जिसे गुजरात रैफर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें