बुधवार, 27 मार्च 2013

अब जस्टिस काटजू ने जैबुन्निसा के लिए भी उठाई मांग

नई दिल्ली। मुंबई धमाके मामले में संजय दत्त की सजा माफी के लिए सबसे पहले आवाज उठाने वाले प्रेस परिषद के अध्यक्ष जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने बुधवार को जैबुन्निसा अनवर काजी को भी माफी देने की अपील की है। जैबुन्निसा काजी पर भी संजय दत्त जैसे ही आरोप हैं।
अब जस्टिस काटजू ने जैबुन्निसा के लिए भी उठाई मांग
मुंबई ब्लास्ट केस में 70 साल की जैबुन्निसा 8 महीने जेल में गुजार चुकी हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त और जैबुन्निसा काजी को अवैध हथियार रखने के मामले में दोषी करार दिया था। कोर्ट ने दोनों को ही 5 साल की सजा सुनाई है।

बुधवार को काटजू ने कहा कि वह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायण को पत्र लिखकर जैबुन्निसा को मानवीय आधार पर माफी देने की मांग करेंगे। काटजू ने कहा कि फैसले की कॉपी देखने के बाद मेरा मानना है कि जैबुन्निसा काजी भी माफी की हकदार हैं।

गौरतलब है कि संजय दत्त की माफी के लिए उठ रही आवाजों के बीच जैबुन्निसा ने भी महाराष्ट्र के राज्यपाल से अपील की थी कि उन्हें माफ कर दिया जाए। जैबुन्निसा को माफी दिलवाने के लिए सोशल मीडिया पर भी खूब पोस्ट किए गए थे।

पूरे मामले में जैबुन्निसा की बेटी का कहना है कि उनकी मां ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं हैं। उनके मुताबिक जैबुन्निसा सलेम को पड़ोस में रहने वाले एक सामान्य लड़के के रूप में जानती थीं, जो रियल इस्टेट का काम करता था। उन्होंने एक पड़ोसी के नाते ही सलेम की मदद की थी। दरअसल सलेम ने उन्हें एक बैग रखने के लिए दिया था। बाद में पता चला था कि इस बैग में हथियार थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें