शुक्रवार, 8 मार्च 2013

जैसलमेर पुलिस डायरी आज की खबरे

जैसलमेर पुलिस डायरी आज की खबरे


04 शराबीयों के खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर दिनांक 07.03.13 को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार शहर में शरारती तत्वों, बदमाषान पर नकेल कसने हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के मध्यनजर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर से चिमनाराम उ.नि. मय कानि0 उगमसिंह द्वारा रेल्वे स्टेषन के सामने शराब पीकर उत्पात मचा रहे शरारती तत्व गणेषराम पुत्र भगवानाराम प्रजापत नि0 इन्द्रा कोलोनी जैसलमेर, मोहनलाल पुत्र पेमाराम जाति प्रजापत नि0 जय नारायण व्यास कोलोनी जैसलमेर, रामाकिषन पुत्र कुम्पाराम नायक नि0 गुमानपुरा नागौर, सज्जन राम पुत्र बरजांगराम मेघवाल नि0 चेलक को पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।


चोरी की वारदातो पर अंकुल लगाने हेतु पुलिस गश्त एवं नाकाबंदी तेज करने के निर्देश
जैसलमेर जिला जैसलमेर में चोरी की वारदातो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियाें को अपने-अपने हल्का क्षैत्रों में ज्यादा से ज्यादा नाकाबंदी एवं गश्त करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कि वह अपने-अपने हल्का क्षैत्र में आवश्यकतानुसार जाब्ता तैनात कर चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाये एवं हल्का क्षैत्रों में चोरियों को जल्द से जल्द आपन कर चोर को गिरफतार किया जावे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के थानाधिकारियों को सिंचित क्षैत्रों में जाकर लोगो से सम्पर्क कर उनको अपने खेतो में ग्वार एवं अन्य फसल तथा अपने सामान को सुरक्षित स्थानो पर रखने हेतु समझार्इश करने हेतु भी निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष तौर से नहरी हल्का क्षैत्र में सिथत पुलिस थानो के थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने हल्का क्षैत्र में ज्यादा से ज्यादा गश्त एवं नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यकितयों एवं संदिग्ध तथा बिना नम्बरी वाहनों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करे। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों से अपने-अपने हल्का क्षैत्र में नामी चोरो एवं नकबजनो की सुची बनाने एवं उन पर अधिक से अधिक निगरानी रखने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेवासियों से भी अपील की है कि वह पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी एवं गश्त के दौरान पुछी जाने वाली जानकारी सही देवें। समस्त जिलेवासी खेतो में रखी ग्वार एवं अन्य फसल तथा अपने घरो की सुरक्षा हेतु अपने स्तर पर भी व्यवस्था करें तथा पुलिस की कार्यवाही में हरसम्भव सहयोग करें। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपील की गर्इ है कि वह अपने क्षैत्रों में घूमने वाले संदिग्ध व्यकितयों एवं वाहनों की सुचना अपने नजदीकी थाना को देवे। जिससे पुलिस को सुरक्षा इंतजाम करने में सहायता मिलेगी।


महिला दिवस पर पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा बलात्कारी नायबसिंह के विरूद्ध चालान पेश के आदेश
जैसलमेर पुलिस द्वारा घटना के बाद मात्र 07 दिवस में बलात्कारी के विरूद्ध चालान पेश किया
ज्ञात रहे रहे कि दिनांक 26.02.2013 को एक फरियादी द्वारा पुलिस थाना रामगढ पर पेश होकर एक रिपोर्ट पेश कि की उनकी नाबालिक बच्ची के साथ मुरब्बा पडोसी नायबसिंह पुत्र निरंजनसिंह मनबी सिख, उम्र 41 साल निवासी 24 ए अनूपगढ, जिला गंगानगर हाल चक रायमला मार्इनर रामगढ शराब के नशे में दूष्कर्म कर मौके से फरार हो गया। जिस पुलिस थाना रामगढ में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में एक टीम हेमसिंह, हैड कानि0 मोहनसिंह मय कानि0 उगमसिंह एवं कैलाश के गठित कर दूष्कर्मी आरोपी नायबसिंह पुत्र निरंजनसिंह मनबी सिख, उम्र 41 साल निवासी 24 ए अनूपगढ, जिला गंगानगर हाल चक रायमला मार्इनर रामगढ को दिनांक 28.02.2013 को सुथारमण्डी से दस्तायाब कर गिरफतारी किया जाकर न्यायालय मेें पेश किया गया। जहा से नायबसिंह को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया तथा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा वृताधिकारी वृत जैसलमेर शायरसिंह को उक्त मामले जल्द से जल्द अनुसंधान कर अपराधी के विरूद्ध चालान पेश करने के निर्देश दिये गये जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पुलिस द्वारा मुकदमा में अनुसंधान करते हुए घटना के मा़त्र सप्ताह के भितर आज महिला दिवस के दिन बलात्कारी नायबसिंह के विरूद्ध न्यायालय में चालान पेश करने के आदेश दिये।


शहर में सौहार्दपूर्ण माहोल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक की पहल 

जैसलमेर रविवार को पुलिस एवं स्थानिय मिडिया कर्मियों के बीच कि्रकेट मैच
शहर जैसलमेर में शहरवासियों के साथ सौहार्दपूर्व माहोल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा पहल करते हुए दिनांक 10.03.2013 को पुलिस एवं स्थानिय मिडिया कर्मियों के साथ कि्रकेट मैच का आयोजन किया गया जावेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मैच शहर में सौहार्द, आपसी मेल-मिलाप बनाये रखने हेतु रखा गया है। क्याेंकि खेल से ही व्यकित के जीवन में मेलमिलाप एवं अनुशासन बनता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया की पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी पहल की जावेगी तथा आगे आने वाले समय में पुलिस स्थानीय प्रशासन एवं जनता के बीच भी ऐेसे मैचो का आयोजन करेगे। जिससे शहर में आपसी मेल-मिलाप बना रहे तथा समस्त लोग आपस में मिल बैठकर कार्य करे।


नेशनल हार्इवे पर वाहनो की रफ्तार सीमित रखने के निर्देश

जैसलमेर जिला जैसलमेर में नेशनल हार्इवे नम्बर 15 पर आये दिन होने वाली दूर्घटनाओं एवं बेकसुर जानवरो (हिरण, निलगाय पालतू पशु गाय, बकरी एवं भेड) की दूर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले समस्त थानाधिकारियों को निर्देश किया गया है कि जिन-जिन पुलिस थानोचौकियों के हल्का में नेशनल हार्इवे एवं अन्य व्यवस्थ रोड हो तो उन पर गहर निगरानी रखते हुए उक्त हार्इवे पर चलने वाले वाहनो के चालको वाहनो की गति सिमित रखने के निर्देश देने हेतु आदेशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला जैसलमेर के परिवहन विभाग को भी इस संबंध में निर्देश किया गया तथा परिवहन विभाग को पुलिस को र्इन्टरसेप्टर उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिये गये ताकि वाहनो की गति का पता लगाने में पुलिस को आसानी हो सके तथा इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस काम्याब हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें