दाता के जयकरो के साथ पैदल यात्रा संघ ब्रहमधाम रवाना
बाड़मेर , आज का दोर आस्था और ऊपर वाले के प्रति श्रद्धा का दोंर है . हर किसी को सच्चाई और नेकी के साथ अपना जीवन जीना चाहिए . हमें खुद एस कोई काम नही करना चाहिए जिससे किसी का मन दुखे . हमे अपने विकास के साथ साथ समाज के लिए भी कदम बढ़ने चाहिए यह कहना है तारातरा मठ के पाटवी मंहत प्रतापपुरी शास्त्री का उन्होंने यह बात श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ बाड़मेर द्वारा लगातार ग्यारवे साल आयोजित पेडल जत्थे के रवाना होने के मोके पर कही . बाड़मेर से ब्रहमधाम आसोतरा के लिए श्री राजपुरोहित छात्रावास बाड़मेर से 181 सदस्यीय पैदल संघ को गुरूवार को सांय बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, तारातरा मठ के पाटवी मंहत प्रतापपुरी शास्त्री, बाड़मेर मठ के स्वामी खुशाल गिरी जी ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया । कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार जेसलमेर रोड स्थित समाज के भवन से शुरु हुई जहां लोगो ने श्री ने खेतारामजी महाराज के चित्र पर तिलक, माल्यार्पण एवं दीप प्रावलन के साथ पूजन किया। इस मोके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण पुरोहित ने कहा की आज हर समाज को एक नेक रश्ते की जरूरत है जिस पर चल कर सभी का न केवल विकास हो बल्कि देश की नई दिशा में भी हम अपना हिस्सा दे सके . इस मोके स्वामी खुशाल गिरी ने सभी उपस्थितजनों से सामूहिक एकता बनाए रखने व मृत्युभोज, दहेज प्रथा सहित अनेक कुरीतियां त्यागने पर जोर दिया। श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ बाड़मेर के राम सिंह राजपुरोहित ने बताया की संघ द्वारा लगातार ग्यारह साल से यह यात्रा निकली जा रही और हर बार की तरह इस बार भी समाज के लोगो का भरपूर सहयोग रहा है . गुरुवार शाम रवाना हुआ यह संघ 07.03.2013 को शाम शिवकर स्कूल में रात्री विश्राम, 08.03.2013 को डंडाली स्कूल में रात्री विश्राम, 09.03.2013 शाम को टापरा स्कूल में रात्री विश्राम एवं जागरण तथा दिनांक 10.03.2013 को दोपहर 12.30 पर ब्रहमधाम आसोतरा पहुचेगा।इस अवशर पर जोगराज सिंह राजपुरोहित, हेम सिंह , अम्बालाल , मोहन सिंह , मूल सिंह , अशोक सिंह रामसर , राम सिंह महाबार समेत राजपुरोहित समाज के कई लोग मोजूद थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें