शुक्रवार, 15 मार्च 2013

चोरी में कम्पनी में कार्यरत कर्मी भी शामिल

सुजलोन कम्पनी में चोरी की वारदात को अंजाम देते 04 चोर रंगे हाथ गिरफतार

चोरी में कम्पनी में कार्यरत कर्मी भी शामिल

जिला जैसलमेर में चोरी की वारदातोें पर लगाम कसने हेतु, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिला चोरो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना मोहनगढ मेंरात्रि में सुजलोन एनर्जी लिमिटेड जैसलमेर के काला डूंगर, हडडा विधुत उत्पादन विण्ड फार्मटावर की विधुत केबल काटकर चोरी करने का प्रयास करने की सूचना पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर अयुब खां पुत्र फिरोज खां मंगणियार निवासी मोकला, मंगलाराम पुत्र अमृतराम भील निवासी सोनू, हजुर खां पुत्र अनवर खां मंगणियार निवासी सोनू एवं र्इशाक खां पुत्र गफुर खां मंगणियार निवासी धायसर को दस्तयाब कर वाहन बोलेरो केम्पर आरजे 15 जीए 0904 को कब्जा पुलिस में लिया गया है। हजुंर खां तथा अयुब खां ने चतुरसिंह पुत्र जब्बरसिंह भाटी निवासी मोकला तथा कम्पनी में मोकला सीएमसी स्टोर में सिक्युरिटी गार्ड हमीरसिंह पुत्र सुजानसिंह भाटी निवासी मोकला के साथ मिलकर आज से 3-4 माह पहले 4-5 दिन के अंतराल में सीएमसी मोकला स्टोर से दो बार विधुत केबल प्रथम बार 100 किग्रा एवं दूसरी बार 150 किग्रा चोरी करना स्वीकार किया है। हजुंर खां स्वंय भी कम्पनी का मैकेनिक टेक्नीशियन कर्मचारी है। इस प्रकार कम्पनी के प्रोजेक्ट एवं सिक्युरिटी कर्मचारियों की मिलीभगत से सीएमसी स्टोर मोकला तथा काला डूंगर विण्ड फार्म से चोरी की घटना होना सामने आया है। आरोपियों को कल श्रीमान जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैसलमेर के न्यायालय में अन्य चोरियों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु पेश किया जावेगा। इन शातिर अपराधियों की गिरफतारी से जिले के विभिन्न थानों में दर्ज विधुत केबल चोरी के मामलों का पर्दाफाश होने की पूर्ण संभावना है। ज्ञात रहे कि इसी प्रकार 13.03.13 को भी पुलिस थाना मोहनगढ थानाधिकारी द्वारा 04 अभियुक्तों को विधुत केबल चोरी मामलों में गिरफतार किया था। पुलिस थाना मोहनगढ की सकि्रयता से चोरी की वारदातों पर अंकुश लगने के साथ-साथ चोरों में भी भय उत्पन्न होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें