शुक्रवार, 8 मार्च 2013

बाड़मेर समाचार डायरी ...आज की प्रशासनिक समाचार

बाड़मेर समाचार डायरी ...आज की प्रशासनिक समाचार


कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त

बाडमेर, 8 मार्च। जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाष एटूरू ने एक आदेश जारी कर 10 मार्च को महाशिवरात्री, 26 को होलिका दहन, 27 को धुलण्डी, 29 मार्च को गुड फ्रार्इडे, 11 अप्रेंल को चेटीचण्ड, 13 को बैशाखी, 14 को डा. अम्बेडकर जयन्ती, 19 को रामनवमी तथा 23 अप्रेल को महावीर जयन्ती के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त किये है।
जिला मजिस्टे्रट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टे्रट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टे्रट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टे्रट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण) पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी एवं सेडवा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रटों को मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टे्रटस को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिशिचत करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिशिचत करेंगे।
-0-
मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 8 मार्च। निर्वाचन विभाग के निर्देशनुसार विधानसभा की मतदाता सूचियां अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2013 का अनितम प्रकाशन 21 जनवरी,13 को करवाया जा चुका है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त मतदाता सूची में किसी मतदाता का फोटो मुदि्रत नहीं हुआ है या फोटो पहचान पत्र जारी नहीं हुआ है तो ऐसे मतदाताओं के लिए फोटो पहचान पत्र बनाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि 11 व 12 मार्च को उपखण्ड कार्यालय शिव, 13 व 14 मार्च को उपखण्ड कार्यालय बाडमेर, 15 व 16 मार्च को उपखण्ड कार्यालय बायतु, 17 व 18 मार्च को उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, 19 व 20मार्च को उपखण्ड कार्यालय सिवाना, 21 व 22 मार्च को उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी तथा 23 व 24 मार्च को उपखण्ड कार्यालय चौहटन में फोटो पहचान पत्र बनाने हेतु शिविर लगाया जाएगा।
उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम के अनुसार जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची मे अंकित है तथा उसका फोटो पहचान पत्र गुम हो गया है, फट गया है अथवा खराब हो चुका हो तो वह मतदाता पच्चीस रूपये जमा करवाकर डुप्लीकेट फोटो पहचान पत्र बनवा सकता है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बाडमेर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची में शत प्रतिशत मतदाताओं के फोटो मुदि्रत कराने एवं शत प्रतिशत मतदाताओं को पहचान पत्र जारी कराने के संबंध में तहसील कार्यालय बाडमेर में 9 मार्च को बी.एल.ओ. की बैठक आयोजित की जाएगी।
-2-
राजस्थान दिवस समारोहबैठक 11 को
बाडमेर, 8 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2013 दिनांक 30 मार्च को मनाया जाएगा। उक्त दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में पूर्व तैयारी बाबत जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 11 मार्च को दोपहर 12.00 बजे किया जाएगा।
-0-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में कार्यशाला 12 को
बाडमेर, 8 मार्च। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की कि्रयानिवति के संबंध में जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन 12 मार्च को प्रात: 10.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर कार्यशाला में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।
-0-
बैठक 12 को

बाडमेर, 8 मार्च। राजस्थान सुनवार्इ का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत लोक सुनवार्इ सहायता केन्द्रों पर प्राप्त होने वाले परिवादों के निस्तारण के संबंध में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बाडमेर में 12 मार्च को प्रात: 11.00 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने बताया कि उक्त संबंध में बैठक प्रत्येक मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय बाडमेर में आयोजित की जाएगी जिसमें ब्लाक एवं उपखण्ड स्तरीय विभागों के समस्त अधिकारी उपसिथत रहेंगे।
-0-
विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 12 को

बाडमेर, 8 मार्च। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 12 मार्च को प्रात: 11.30 बजे आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि कांफ्रेन्स हाल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की माह मार्च की नवीनतम वितीय एवं भौतिक प्रगति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधएं एवं एमआर्इएस प्रगति, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास, इनिदरा आवास योजना की प्रगति, सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रगति, सांसदविधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
-0-
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज छियाली जाएगें

बाडमेर, 8 मार्च। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज ग्राम छियाली (सिवाना) जाएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 9 मार्च को प्रात: 9.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रात: 11.00 बजे ग्राम छियाली (सिवाना) जाएगें तथा पंचायत समिति सिवाना के उप्रावि के संस्था प्रधानों की वाकपीठ में शिरकत करने के बाद छियाली से प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे समदडी जाएगें। वे 10 तथा 11 मार्च को बाडमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद 12 मार्च को प्रात: 10.00 बजे समदडी से रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
-3-
उपभोक्ता सप्ताह 15 से 21 तक

बाडमेर, 8मार्च। मार्च माह में उपभोक्ता सप्ताह 15 मार्च से प्रारम्भ होकर 21 मार्च तक जारी रहेगा।
जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर माह मार्च के लिए उपभोक्ता सप्ताह 15 से 21 मार्च तक की अवधि में राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। उक्त अवधि में उचित मूल्य की दुकाने प्रत्येक दिन निर्धारित समयानुसार निरन्तर खुली रहेगी। उन्होने थोक विक्रेताओं को 14 मार्च तक समस्त रसद सामग्री उचित मूल्य दुकानों पर पहुंचाना सुनिशिचत करने के निर्देश दिए है।
-0-
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी आज बाडमेर आएगें

बाडमेर, 8 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर आज बाडमेर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी 9 मार्च को प्रात: 8.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 11.00 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनने के बाद रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे 10 मार्च को दोपहर 2.00 बजे बाडमेर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-
स्वयं सेवकों द्वारा क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का प्रदर्शन

बाडमेर, 8 मार्च। नागरिक सुरक्षा कार्यालय के 35 स्वयं सेवकों द्वारा क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बहुमंजिला इमारतों में होने वाली दुर्घटनाओं के दौरान मानव जीवन को सुरक्षित बचाने की आधुनिक आपातकालीन विधियों की जानकारी देकर प्रदर्शन कराया गया।
प्रशिक्षक जगदीशसिंह सहायक नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा अलवर एवं सेवा निवृत प्रशिक्षक डालूराम पावड ने आपदा के विभिन्न प्रकार व उनसे बचने के उपायों का विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया। रिवेमिपंग आफ सिविल डिफेन्स योजना के अन्तर्गत रि-ओरियन्टेशन कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा बाडमेर के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा 9 मार्च को प्रात: 10 बजे तहसील कार्यालय रामसर परिघि 10 मार्च को प्रात: 10बजे तहसील कार्यालय चौहटन परिधि व 11 मार्च को प्रात: 10बजे ग्राम पंचायत लीलसर परिधि में आपदाओं से बचाव का प्रदर्शन किया जाएगा।

1 टिप्पणी:

  1. हाय, मेरा नाम oneworldnews है, और मैंने आप का बलौग पढा. वास्तव में य़ह नवीनतम लाइव समाचार के बारे मे शानदार जानकारी है और मुझे यह पसंद है. यदि आप अधिक जानकारी चाहते हैं तो यहा जाएं.- नवीनतम लाइव समाचार

    जवाब देंहटाएं