शुक्रवार, 15 मार्च 2013

पाक की नापाक करतूत, भारतीय कैदी की निकाली किडनी

 Main Organs Missing From Body Indian Prisoner In Pak
पाक की नापाक करतूत, भारतीय कैदी की निकाली किडनी
श्रीनगर। पाकिस्तान के नापाक इरादे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। पाक की हिम्मत इतनी बढती जा रही है कि कभी सीमा पर भारतीय सैनिकों का सिर काटकर उसे अपने साथ ले जाता है तो कभी देश के अंदर घुसकर फियादीनी हमला करवाता है। एक के बाद एक पाकिस्तानियों की जघन्य करतूत सामने आई है। पाकिस्तान के जेल में कैद एक भारतीय कैदी के साथ होने वाला अमानवीय व्यवहार कोई नयी बात नहीं है , लेकिन इस बार पाकिस्तान की जेल में जो कुछ भी भारतीय कैदी के साथ हुआ उसके बाद से लोगों के मन में पाक कि खिलाफ आक्रोश और बढ़ गया है।

पाक की जेल में भारतीय कैदी की मौत के बाद ये खुलासा हुआ है कि उसके शरीर से सारे अंग निकाल लिए गए थे। पोस्टमार्टम के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में मारे गए चमेल सिंह के शरीर के अंदर से सारे अहम अंग निकाल जा चुके है। गायब होने वाले अंगों में भारतीय कैदी की दिल, किडनी और लीवर जैसे अंग गायब है।

गुरुवार को जम्मू में चमेल सिंह के शव की पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड के पांचों सदस्यों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कैदी के शरीर से उसके शरीर के कई अंग गायब है। इससे पहले बुधवार को मौत के बाद पाकिस्तान में भी उसका पोस्टमार्टम किया गया था। जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस रिपोर्ट को देखने के बाद ही भारतीय मेडिकल बोर्ड अपनी रिपोर्ट दे पाएगा। कैदी की पोस्टमार्टम करने वाले बोर्ड ने पुलिस से कैदी के पाकिस्तान में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट को उपलब्ध कराने की मांग की है। सूत्रों के मुकाबिक पोस्टमार्टम करने के दौरान डॉक्टरों ने पाया था कि शव में दिल, किडनी, लीवर जैसे कई अहम अंग नहीं थे। ऐसे में मौत के कारणों के बारे में पता लगाना संभव नहीं था। चेहरे व शरीर पर चोटों के निशान थे।

गौरतलब है कि भारतीय नागरिक चमेल सिह जासूसी के आरोप में पाकिस्तान के कोट लखपत जेल कई महिनों से बंद था। पाकिस्तान के जेल के अंदर ही 15 जनवरी को उसकी मौत हो गई थी, लेकिन उसका पोस्टमार्टम 13 मार्च को पाकिस्तान में किया गया और उसके शव को परिजनों के हाथों में सौंप दिया। चमेल की शव भारत आने के बाद उसके परिजनों ने दुबारा से पोस्टमार्टम करवाया जिसके बाद पाकिस्तान की इस करतूत का खुलासा हुआ है। फिलहाल बारत पाकिस्तान के पोस्टमार्टम

रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है जिसके बाद इस पर कार्रवाई की जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें