गुरुवार, 7 मार्च 2013

सीओ हत्‍याकांड: राजा भैया पर सीबीआई का शिंकजा, हत्‍या का केस दर्ज


uttar pradesh cbi registers fir against raja bhaiya


सीओ हत्‍याकांड: राजा भैया पर सीबीआई का शिंकजा, हत्‍या का केस दर्ज


लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के कुंडा जिले के डिप्‍टी एसपी जिया उल हक‍ हत्‍याकांड में सीबीआई ने राजा भैया के खिलाफ आपराधिक साजिश और हत्‍या का मामला दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के साथ ही साथ राजा भैया के गिरफ्तार होने की संभावना भी लगभग लगभग तय हो गई है। सीबीआई ने यह मामला जिया उल हक की पत्‍नी परवीन आजाद की शिकायत पर दर्ज किया है। सीबीआई की एक 10 सदस्सीय टीम जांच के लिए इलाहाबाद से आईजी को लेकर कुंडा के लिए रवाना हो चुकी है। मालूम हो कि परवीन आजाद की शिकायत पर इससे पहले यूपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने इस पूरे मामले में 4 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। जिसमें से पहली एफआईआर डीएसपी जिया उल हक की हत्या के मामले में, दूसरी एफआईआर मारे गए ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या के मामले में, तीसरी एफआईआर ग्राम प्रधान के भाई सुरेश यादव की हत्या से जुड़ी है।
और चौथी एफआईआर कुंडा में उस बवाल से जुड़ी है जो उस दिन कुंडा में हुआ। मालूम हो कि बीते शनिवार को जिले के हथिगवां क्षेत्र के बलीपुर गांव में कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान और उनके भाई की हत्या कर दी थी, जिससे वहां के लोग बुरी तरह से गुस्सा गये और गुस्सायी भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था। हालत बेकाबू होता देख सीओ जियाउल हक मौके पर पहुंच गये। उसी बीच राजा भैया भी मौके पर पहुंच गये। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गुस्‍साई भीड़ ने सीओ के गनर की बंदूक छीन ली और डीएसपी को गोलियों से भून दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में आठ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें