टाइट जींस कहीं नपुंसक न बना दे आपको
टाइट जींस के दीवाने अब जरा सावधान हो जाइये। कहीं कहीं टाइट जींस पहनते -पहनते आप नपुंसक न बन जाए। यह हमारा नहीं बल्कि हाल ही में हुए एक शोध का कहना है। ब्रिटेन में हुए इस शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि पुरुषों में टाइट जींस पहनने से स्पर्म घटता है और इसीलिए रोजाना जींस पहनने वाले पुरुष नपुंसक बन सकते हैं।
दरअसल, हाल में ब्रिटेन में हुए इसशोध में 513 ऐसे पुरुषों पर अध्ययन किया गया जो रेगुलर स्किन टाइट जीन्स पहनते थे और इस परीक्षण में पाया गया कि धीरे-धीरे उनके स्पर्म में कमी होने लगी। साथ ही यह भी पाया गया कि स्किन टाइट जीन्स से उन्हें एसटीडी (सेक्सुअली ट्रांस्मीटेड डिजीज) होने का खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है।
इस शोध के मुताबिक टाइट फिटिंग जीन्स से पुरुषों के कमर के नीचे के भाग और जांघों का शारीरिक तापमान ज्यादा अधिक रहता है जिसकी वजह से मांसपेशियों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और टेस्टिकल्स में मौजूद स्पर्म खत्म होने लगते हैं। साथ ही नए स्पर्म बनने में भी दिक्कत होती है। इससे पहले हुए शोधों में यह बात भी साबित हो चुकी है कि टाइट जीन्स पहनने से पुरुषों और महिलाओं में युरीनरी ट्रैक और ब्लैडर से संबंधित संक्रमण एंव नर्व डैमेज की आशंका ज्यादा होती है।
टाइट जींस के दीवाने अब जरा सावधान हो जाइये। कहीं कहीं टाइट जींस पहनते -पहनते आप नपुंसक न बन जाए। यह हमारा नहीं बल्कि हाल ही में हुए एक शोध का कहना है। ब्रिटेन में हुए इस शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि पुरुषों में टाइट जींस पहनने से स्पर्म घटता है और इसीलिए रोजाना जींस पहनने वाले पुरुष नपुंसक बन सकते हैं।
दरअसल, हाल में ब्रिटेन में हुए इसशोध में 513 ऐसे पुरुषों पर अध्ययन किया गया जो रेगुलर स्किन टाइट जीन्स पहनते थे और इस परीक्षण में पाया गया कि धीरे-धीरे उनके स्पर्म में कमी होने लगी। साथ ही यह भी पाया गया कि स्किन टाइट जीन्स से उन्हें एसटीडी (सेक्सुअली ट्रांस्मीटेड डिजीज) होने का खतरा भी ज्यादा बढ़ जाता है।
इस शोध के मुताबिक टाइट फिटिंग जीन्स से पुरुषों के कमर के नीचे के भाग और जांघों का शारीरिक तापमान ज्यादा अधिक रहता है जिसकी वजह से मांसपेशियों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती और टेस्टिकल्स में मौजूद स्पर्म खत्म होने लगते हैं। साथ ही नए स्पर्म बनने में भी दिक्कत होती है। इससे पहले हुए शोधों में यह बात भी साबित हो चुकी है कि टाइट जीन्स पहनने से पुरुषों और महिलाओं में युरीनरी ट्रैक और ब्लैडर से संबंधित संक्रमण एंव नर्व डैमेज की आशंका ज्यादा होती है।
मै तो डर गया अब क्या पहनू ?
जवाब देंहटाएं