शुक्रवार, 22 मार्च 2013

'हॉट योग' गुरु ने अमेरिकी शिष्‍या को दिया डिनर के बाद सेक्‍स का ऑफर!

न्‍यू यॉर्क। दुनिया के सबसे अमीर योग गुरु बिक्रम चौधरी मुसीबतों में फंस गए हैं। चौधरी की एक युवा शिष्‍या ने उन पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाकर पूरे अमेरिका में सनसनी फैला दी है। सारा का आरोप है कि साल 2007 में बिक्रम चौधरी ने उसे डिनर के बाद सेक्‍स का ऑफर किया। बिक्रम ने 2008 में फिर से सारा को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की थी।'हॉट योग' गुरु ने अमेरिकी शिष्‍या को दिया डिनर के बाद सेक्‍स का ऑफर!
29 साल की सारा बॉन ने इस मामले में लॉस एंजिल्‍स की एक अदालत में केस दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि बिक्रम चौधरी ने उनकी मर्जी के बिना उनके शरीर को दबाया और आपत्तिजनक कमेंट किए।

67 साल के चौधरी के शिष्‍यों में मेडोना और पिपा मिडल्‍टॉन जैसी सेलेब्रिटी शामिल हैं। बिक्रम चौधरी ने सारा से अपनी पत्‍नी के बारे में भी ऊटपटांग बातें कीं। उन्‍होंने बॉन से कहा कि उनकी पत्‍नी राजश्री 'कुतिया' है। उन्‍हें बॉन ही उससे बचा सकती है।

सारा जब कॉलेज में पढ़ती थीं, तब से बिक्रम योगा क्‍लासेस में जाती थी। सारा 2005 में पहली बार लॉस एंजिल्‍स में बिक्रम योगा सेंटर में गई थीं। बिक्रम चौधरी ने सारा से कहा था, 'मैं तुम्‍हें पिछले जन्‍म से जानता हूं। हमारे बीच में कुछ है। यह आश्‍चर्यजनक है। क्‍या हम ए‍क रिश्‍ते में बंध सकते हैं ?’बिक्रम चौधरी चार साल की उम्र से योग कर रहे हैं। शुरूआत में इनकी योग स्‍थली कोलकाता थी। बिक्रम चौधरी ने अपने ही नाम से एक ‘बिक्रम योग’ शुरू किया हुआ है। चौधरी के दावे के अनुसार, उन्होंने बड़े-बड़े फिल्मी सितारों, नेताओं को योग सिखाया है। हॉलीवुड की कई हस्तियों को योग सिखा चुके बिक्रम चौधरी ने अपने नॉम से भी कई योग का नाम रखा है। लेकिन उनका हॉट योग ब्रांड सबसे फेमस है। जिसमें योग के माध्‍यम से शरीर का तापमान 40 सेल्यिस तक बढ़ाया जा सकता है।

बिक्रम योग शैली में 105 डिग्री-फॉरेनहाइट तापमान वाले कमरे में किया जाने वाला योग शामिल है। कोलकाता में जन्मे बिक्रम चौधरी ‘बिक्रम योग’ के संस्थापक हैं। उन्होंने अपनी विशिष्ट योग शैली कक्षाओं का कॉपीराइट करा रखा है।वह 1973 में अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन के बुलावे पर वहां गया। उनके पैर की नसों में सूजन आ गई थी। शिर्ले मैक्लैन जैसे दूसरे सेलिब्रिटी समर्थकों के प्रोत्साहन से उसका कारोबार चल पड़ा और वह फिटनेस की दुनिया में जाना-मान नाम हो गया। इसके बाद वह धीरे-धीरे 220 देशों में 720 योग स्कूलों का मालिक बन गया। आज उसके ब्रिटेन में ही दर्जनों योग स्कूल हैं। उसकी ख्याति बढ़ने के साथ ही उसके भक्तों में माइकल जैक्सन और जॉर्ज क्लूनी जैसे सेलिब्रिटी शामिल हो गए। बिक्रम योगा के सामने नतमस्तक होने के बाद ही एंडी मरे वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आए। डेविड बेकहम भी उनके भक्तों में गिने जाते हैं। अरबपति चौधरी आज हॉलीवुड हिल्स में रह रहा है। उसके शानदार बेड़े में 40 रोल्स रॉयस हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें