गुरुवार, 14 मार्च 2013

शनिवार को पंचायत समिति स्तर पर होगी योजनाआें की समीक्षा



शनिवार को पंचायत समिति स्तर पर होगी योजनाआें की समीक्षा

-महात्मा गांधी नरेगा एवं आवासीय समेत विभिन्न योजनाआें की बकाया यूसीसीसी के निस्तारण के लिए शनिवार को कार्यालय खुले रखने के निर्देश।

बाड़मेर, 14 मार्च। मार्च माह में प्रत्येक शनिवार को पंचायत समिति कार्यालय खुले रखने के साथ ग्रामसेवकाें, ग्राम रोजगार सहायकाें एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायकाें की बैठक रखने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत समिति स्तर पर 16 मार्च को आयोजित बैठक में विभिन्न योजनाआें की बकाया यूसीसीसी निस्तारण करने को कहा गया है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि समस्त विकास अधिकारियाें को मार्च माह में प्रत्येक शनिवार को पंचायत समिति स्तर पर ग्रामसेवकाें, ग्राम रोजगार सहायकाें एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायकाें की साप्ताहिक बैठक रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाआें विशेषकर नरेगा एवं आवासीय योजनाआें की बकाया यूसी,सीसी का निस्तारण करने को कहा गया है। साप्ताहिक बैठक के उपरांत बैठक की प्रगति से मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है। गुगरवाल ने बताया कि बाड़मेर पंचायत समिति के लिए सहायक लेखाधिकारी जुगलकिशोर मूंदड़ा, कनिष्ठ लेखाकार मगाराम हाथला, बायतू एवं शिव पंचायत समिति के लिए परियोजना अधिकारी लेखा मंगलाराम विश्नोर्इ, सहायक अभियंता तेजाराम, बालोतरा एवं सिवाना पंचायत समिति के लिए अधीक्षण अभियंता एस.पी.माथुर, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, सिणधरी पंचायत समिति सहायक अभियंता अशोक गोयल, कनिष्ठ लेखाकार सुरेश गोलेच्छा, धोरीमन्ना एवं चौहटन पंचायत समिति में सहायक अभियंता सीडी रामलाल हुडडा, लेखाकार चन्द्रमोहन, कनिष्ठ लेखाकार देवपाल मीणा ग्रामसेवकाें, रोजगार सहायकाें एवं तकनीकी सहायकाें की बैठक लेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इन अधिकारियाें को बैठक के उपरांत प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। पंचायत समिति बाड़मेर, बायतू, बालोतरा, सिणधरी, धोरीमन्ना में बैठक का समय सुबह 11 से 3 बजे तथा पंचायत समिति सिवाना, चौहटन एवं शिव पंचायत समिति में बैठक का समय 3 से 6 बजे तक रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें