गुरुवार, 21 मार्च 2013

जैसलमेर लोक तीर्थ रामदेवरा पुस्तक का विमोचन

जैसलमेर | मरू सांस्कृतिक केन्द्र संग्रहालय जैसलमेर राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में मंगलवार को राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्राहलय के निदेशक डॉ. बी वेणु गोपाल ने वरिष्ठ इतिहासकार नन्द किशोंर शर्मा द्वारा लोक देवता रामसापीर के जीवन एवं उनके द्वारा की गई लीलाओं एवं सर्व धर्म स भाव से ओत प्रोत लिखित पुस्तक ‘‘लोक तीर्थ रामदवेरा‘‘ का विमोचन किया गया।

मरू सांस्कृतिक केन्द्र के संस्थापक नन्द किशोंर शर्मा द्वारा लिखित इस पुस्तक की विवेचना करते हुए निदेशक डॉ. वेणु गोपाल ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से लोक देवता रामसापीर के इतिहास एवं उनके चमत्कारों के बारें में आमजन को जानकारी मिलेगी एवं यह पुस्तक शोधार्थियों के लिए भी उपयोगी होगी। उन्होंने डॉ. शर्मा का पुस्तक लेखन के लिए हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि ऐसे इतिहासकारों के माध्यम से ही प्राचीन इतिहासों की जानकारी युवापीढी को मिलती है। डॉ. वेणु गोपाल ने लोक तीर्थ रामदेवरा पुस्तक भूमिका लिखने वाले जिला सूचना एवं जन स फ अधिकारी जैसलमेर डॉ. दीपक आचार्य के इतिहास शैली की भी सराहना की। उन्होंने डॉ. आचार्य का पुष्प आहार एवं पगडी बांध कर उनका बहुमान भी किया। पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष डॉ. अर्जुन देव चारण, रूपायण संस्था जोधपुर के निर्देशक कुलदीप कोठारी, साहित्यकार दीनदयाल ओझा, पूर्व विधायक किशनंसंह भाटी के साथ ही इतिहासकार एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वक्ताओं ने बताया कि इस पुस्तक में फलौदी, पोकरण तथा मालाणी के संक्षिप्त इतिहास को शामिल करने से स्थानीय गाईडो के लिए भी उपयोगी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें