शुक्रवार, 22 मार्च 2013
होली पर जैसलमेर पुलिस के पुख्ता इंतजाम
होली पर जैसलमेर पुलिस के पुख्ता इंतजाम
जैसलमेरप्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में दिनांक 26.03.2013 को होली, 27.03.2013 को धुलण्डी का पर्व हिन्दु समुदाय द्वारा पर्व बडे़ ही उत्साह व धूमधाम के साथ मनाये जाने पर तथा होलीधुलण्डी पर्व पर हिन्दू समुदाय के लोग खुशी से एक दूसरे पर रंग व गुलाल डालकर खुशी का इजहार करते हैं। प्राय: देखने में आया हैं कि इस अवसर पर कुछ असामाजिक तत्व मुसिलम समुदायअन्य धर्मो के लोगों पर रंग वगैरा डालते हैं तथा शरारती हरकतें करते है, जिससे साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होने की संभावना रहती हैं। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब पीकर महिलाओे के साथ छेडछाड तथा अभद्र व्यवहार करने की संभावनाएं बनी रहती हैं। इस त्यौहार पर पूर्णरूप से कानून एवं शांति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सदभाव बना रहे तथा किसी प्रकार की कोर्इ अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले को समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारी को अपने-अपने हल्का क्षैत्र में पूर्णरूप से शांति एवं कानूून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आप अपने अपने हल्का थाना क्षैत्र मे अति संवेदनशीलसंवेदनशील स्थलों,भीड़-भाड वाले स्थानों, होली दहन स्थल, प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थलों इत्यादि पर पर्याप्त जाब्ता तैनात कर सतत गश्त व निगरानी रखते हुए कानून एवं शाति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया।उक्त पर्वो पर जिले में सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी रामसिह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर होगे जिनकी सहायतार्थ वृत पोकरण में कल्याणमल बंजारा पुलिस उप अधीक्षक पोकरण एवं सर्किल जैसलमेर में श्री सायरसिह उप अधीक्षक पुलिस, वृत जैसलमेर मय स्टाफ व सुनील पंवार आरपीएस उप अधीक्षक एससी-एसटी सैल जैसलमेर, विरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर होगे, जो अपने हल्का क्षैत्र में संबंधित डियूटी मजिस्ट्रेट से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखेंते हुए किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आसूचना प्रकाश में आने तुरन्त आवश्यक कार्यवाही अमल में लायेगे।
इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि होली के त्यौहार को मेल-मिलाप, भार्इचारे एवं सदभावपवर्ूक मनाये। इस समय ऐसा कोर्इ कार्य नही करे जिससे किसी भी प्रकार की कोर्इ अप्रिय घटना न घटे। समस्त जिलावासी होली त्यौहार के उपलक्ष पर निम्नलिखित बाते ध्यान रखे :-
1- होली को शांतिपूर्वक, मेल-मिलाप एवं सदभावपूर्वक मनाये।
2- होली पर रासायनिक रंग का उपयोग न करे।
3- जबरदस्ती रंग किसी भी व्यकित को न लगाये।
4- होली पर शराब का सेवन न करे।
5- किसी भी प्रकार कोर्इ भी अप्रिय घटना घटित होतो उसकी जानकारी अपने नजदीकी पुलिस थानाचौकी एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देवे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें