शुक्रवार, 29 मार्च 2013

रेलवे के चार कर्मचारी निलंबित


रेलवे के चार कर्मचारी निलंबित 
बाड़मेर रेलवे प्रशासन ने बाड़मेर स्टेशन की वाशिंग लाइन से बिना इंजन गुवाहाटी एक्सप्रेस के कोच ढलान में 18 किलोमीटर दूर चले जाने के मामले में चार रेल कर्मचारियों को निलंबित किया है। मामले की जांच अभी चल रही है। गुवाहाटी एक्सप्रेस को 24 मार्च की रात 11 बजे बाड़मेर से रवाना होना था। ट्रेन का रैक वाशिंग लाइन में शंटिंग के लिए तैयार था। रात करीब पौने नौ बजे रैक स्वतघ् ही जोधपुर की ओर रवाना हो गया। करीब 18 किलोमीटर का सफर तय कर यह रैक उत्तरलाई स्टेशन से दो किलोमीटर आगे जाकर रुक गया था। रेलवे प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए जोधपुर मंडल के संरक्षा अधिकारी, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता और उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (संरक्षा) की कमेटी गठित की थी। कमेटी ने घटना के अगले दिन बाड़मेर वाशिंग लाइन का निरीक्षण किया तो वहां जंजीर और लकड़ी के चौरस टुकड़े टूटे हुए मिले। कमेटी ने करीब 14 रेल कर्मचारियों के बयान लिए और मौके पर मिली जंजीर व लकड़ी के टुकड़ों को संदेहास्पद माना। प्रारंभिक जांच के बाद बाड़मेर के एएसएम मूलाराम, पाइंट्समैन मोतीराम, मगाराम व कैरैज कर्मचारी ओमप्रकाश को निलंबित किया गया है। यात्री कैसे बैठे जांच कमेटी कैरेज एंड वैगन शाखा के कर्मचारियों से इस बारे में पूछताछ कर रही है कि वाशिंग लाइन में ही कुछ यात्री ट्रेन में कैसे बैठ गए थे। कायदे से ट्रेन के सभी कोच वाशिंग लाइन से लॉक की स्थिति में प्लेटफॉर्म पर पहुंचने चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें