शुक्रवार, 15 मार्च 2013

कस्बा पोकरण में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु उठाये समुचित कदम

कस्बा पोकरण में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु उठाये समुचित कदम
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज चौधरी के निर्देषानुसार यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए चलाये जाने वाले अभियान के तहत कस्बा पोकरण में थानाधिकारी रमेषकुमार शर्मा के नेतृत्व में लालाराम सउनि मय जाब्ता ने व्यास चौराहा से जैसलमेर जाने वाली सड़क पर गैस एंजेन्सी कार्यालय के सामने मोड़ पर सिथत थ्रीव्हीलर टेक्सी स्टेण्ड को हटाया गया। अस्थार्इ रोड़वेज बस स्टेण्ड के पास रामदेवरा जाने वाली जीप टेक्सीयों को वहां से हटाया गया। अभियान के दौरान तेजगति एंव ओवरलोड़, गलत पार्किग, बिना लार्इसेन्स, बिना नम्बरी, व बिना कागजात के चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुवे एम.वी.एक्ट के तहत कुल 159 चालान किये गये। जैसलमेर रोड़, अस्पताल रोड़, व्यास चौराहा से पंचायत समिति चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर अव्यसिथत खड़े रहने वाले हाथ ठेलों के विरूद्ध 60 पुलिस एक्ट में कुल 50 कार्यवाही करते हुवे ठेलों को वहां से हटाकर व्यवसिथत किया गया।
कस्बा पोकरण में आने जाने वाले आर्मी के वाहनों के नियन्त्रण हेतु स्थानीय आर्मी स्टेषन हैड़क्वाटर के कमाण्डि़ग अधिकारी को सीएमपीआरपी के दो जवान कस्बा में तैनात करने हेतु, जैसलमेर रोड़ पर सिथत अस्थार्इ रोड़वेज बस स्टेण्ड को वहां से मैन रोडवेज बस स्टेण्ड में स्थानानित्रत करने हेतु प्रबन्धक रोड़वेज डिपो जैसलमेर आगार व उपखण्ड अधिकारी पोकरण को, टैक्सीयों के लिए पार्किग हेतु स्थान चिन्हीत कर उपलब्ध कराने हेतु व सब्जी हाथ ठेलों के लिए स्थान निर्धारण हेतु अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को पत्र लिखा गया।
जैसलमेर रोड़ पर खड़ी रहने वाली प्रार्इवेट बसों को अन्यत्र स्थानानित्रत करने हेतु बस आपरेटर युनियन पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर नया स्थान चिन्हीत करने हेतु हिदायत दी गर्इ। र्थी व्हीलर टैक्सी, रामदेवरा जाने वाली जीप टैक्सी व कार टैक्सी युनियन के पदाधिकारीयों से साथ बैठक कर वाहनों को पार्किग में खड़ी करने हेतु समझार्इष कर हिदायत की गर्इ।


धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज-

जैसलमेर न्यायायल एसीजेएम कोर्ट पोकरण से जरीये डाक प्राप्त इस्तगासों के आधार पर दो अलग अलग मामले दर्ज किये गये।
प्रेमसिंह पुत्र अखेसिंह राजपुरोहीत निवासी झाबरा ने रिर्पोट की कि मुल. नाथुसिंह पुत्र कानसिंह, लालादेवी पत्नी कानसिंह व कसुम्बी पत्नी हनुमानसिंह राजपुरोहीत निवासी झाबरा ने मेरे पुष्तैनी खेत मौजा झाबरा में खसरा सं. 172 में आया हुआ है का एक फर्जी बैचाननामा के जरीये बेचानकर दिया तथा उसका नामान्तरण अपने नाम करवाने का प्रयास किया है। इसी तरह बगडुराम पुत्र हरजीराम विष्नोर्इ निवासी लोहावट ने रिपोट की कि मुल. सुखराम पुत्र हरजीराम, चम्पादेवी पतिन सुखराम निवासी लोहावट, सोहनलाल पुत्र बरसिंगाराम, सहीराम पुत्र मंगलाराम, भींयाराम पुत्र चैनाराम, निम्बुराम पुत्र आदुराम, रामधन पुत्र सदाराम, तत्कालिन पटवारी खेतोलार्इ व उपपंजीयक पोकरण ने षड़यन्त्र पुर्वक फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी की मोजा चानणी में सिथत 50 बीघा जमीन बेचानकर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें