सांसद को धक्के मारकर ट्रेन से उतारा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनने के बाद से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। आए दिन बलात्कार और हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में प्रतापगढ़ जिले में ग्रामीणों ने गोली मारकर डीएसपी की हत्या कर दी।
अब भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम पुलिस वालों ने उन्हें जबरन ट्रेन से उतार दिया। योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को लोकसभा में यह मामला उठाया। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इस मामले पर सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट देने को कहा है।
मीरा कुमार ने भाजपा सांसद को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के मामला मामला उठाने को कहा थाा। आदित्यनाथ ने सदन को बताया कि बुधवार शाम वह वाराणसी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। सादी वर्दी में कुछ लोग उनके डिब्बे में घुसे और उन्हें धक्के मारकर डिब्बे से उतार दिया।
उनको इस तरह डिब्बे से बाहर निकाला गया जैसे वह कोई अपराधी हों। उन्होंने मेरा पहचान पत्र भी छीन लिया। इसके बाद वर्दी में कुछ लोग आए और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्हें तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक हिरासत में रखा गया। भाजपा सांसद ने बताया कि घटना बुधवार शाम 7.30 बजे की है।
गाजियाबाद के एसपी ने रात 10.30 बजे उन्हें बताया कि उन्हें अंबेडकर नगर जाने से रोकने के लिए हिरासत में लिया गया है। अंबेडकर नगर में एक हिंदू नेता की हत्या हो गई थी। क्या एक सांसद से ऎसा बर्ताव किया जाता है। मैं आपसे सुरक्षा की मांग करता हूं। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें