मोहाली टेस्ट: धवन के धमाकेदार शतक के बादविजय का अर्घशतक
मोहाली। धवन के धमाकेदार शतक के बाद मुरल विजय ने भी अर्घशतक पूरा कर लिया है। इससे पहले करियर के पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए शिखर धवन ने 21 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए। टेस्ट करियर के पहले शतक का सुकून और खुशी धवन के चहरे पर साफ दिखाई दी। भारत की ओर से मुरली विजय और शिखर धवन मोर्चा संभाले हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 177 रन बना लिए हैं।
धवन का सबसे तेज शतक
टेस्ट करियर का पहला शतक जमाने के साथ ही शिखर धवन डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। धवन ने 85 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए।
इससे पहले शनिवार की सुबह तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन जेवियर डोहर्टी का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम को 408 रन पर रोकने में कामियाब रहे। इससे पहले इशांत शर्मा ने मिचिल स्टार्क को पहली टेस्ट सेंचुरी मारने से रोक लिया। स्टार्क 99 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
तीसरे दिन की शुरूआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया भारत पर दबाव बनाने में सफल रहा है,हालांकि शुरूआती ओवर्स में प्रज्ञान ओझा ने स्मिथ का विकेट लेकर भारतीय खेमे को थोड़ी राहत जरूर दिलाई,पर वे भी ऑस्ट्रेलिया को रन का अंबार लगाने से नहीं रोक पाए। पहली पारी में इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा का जादू चला,उन्होंने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जबकि अश्विन और ओझा ने दो-दो विकेट लिए। पिछले दो टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार मोहाली टेस्ट की पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले सके।
पहले दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को सात विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। आस्ट्रेलियाई टीम ने हालांकि एड कोवान (86) और डेविड वार्नर (71) के बीच 139 रन की साझेदारी से मजबूत शुरूआत की। लेकिन दिन का दूसरा और तीसरा सत्र पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने 99 रन, स्मिथ ने 92 रन, कोवान ने 86 रन और वॉर्नर ने 71 रन बनाकर टीम को मजबूती दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें