उदयपुर में वकीलों ने पुलिसवालों को पीटा
उदयपुर। जयपुर में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज व 14 सूत्री मांगों को लेकर वकीलों के राज्य व्यापी आन्दोलन के तहत उदयपुर कोर्ट परिसर में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों की मौजदूगी ने अधिवक्ताओं को उग्र कर दिया। वकीलों ने एक एएसआई व सिपाही के साथ जोरदार मारपीट की व कपडे फाड़ दिया। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वकीलों पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
वकीलों के क्रमिक अनशन के दौरान अम्बामाता थाने के सहायक उप निरीक्षक मांगीलाल मेनारिया व सिपाही संतराम प्रोडक्शन वारंट के लिए एसीजेएम कोर्ट-2 में आए तो वकीलों ने उसे वहां से जाने का कहा। एक बार तो एएसआई वहां से चला गया लेकिन थोड़ी बाद वापस लौटा तो फिर उग्र वकीलों ने उस पर हमला कर दिया।
सिपाही संतराम वहां से भाग गया लेकिन एएसआई गुस्से का शिकार हो गया। आखिरकार वरिष्ठ वकीलों ने उसे कोर्ट में बंद कर बचाया। थोड़ी देर में भूपालपुरा थानाधिकारी सतीश मीणा एएसआई को लेने के लिए आए तो उनके साथ सादी वर्दी में आए थाने के सिपाही संग्राम सिंह ने गेट खोल दिया।
इस पर वकीलों ने उसके मंुुह पर थप्पडें मारते हुए कपडे फाड़ दिए। वकीलों ने एएसआई पर गालियां देने व उकसाने का आरोप लगाया है। जिला पुलिस अधीक्षक एच पी शर्मा के अनुसार वकीलों पर राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें