रेलवे स्टेशन पर मिली बमनुमा वास्तु
पुलिस द्वारा आंतरिक सुरक्षा का पूर्वाभ्यास
जैसलमेर गुरूवार को पुलिस विभाग द्वारा आंतरिक सुरक्षा का पूर्वाभ्यास रखा गया। जिसमें पुलिस कंट्रोल को साय करीबन 3.55 पीएम पर अज्ञात व्यकित द्वारा सुचना मिली की रेल्वे स्टेशन पर बम्बनुमा वस्तु पडी है। जिस पर कंट्रोल रूप द्वारा जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जैसलमेर तथा जिले के आला अधिकारियों को अलर्ट किया तथा पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं जिला कलक्टर जैसलमेर सुचना मिलते ही मय जाब्ते के चंद ही समय में रेल्वे स्टेशन पहूचे। रेल्वे स्टेशन पहूच, पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण रेल्वे स्टेशन को खाली करवाया गया तथा रेल्वे स्टेशन पर खडी इंटरसिटी टे्रन में सवार सवारियों को सावधानीपूर्वक उतार कर संघनतापवर्ूक ट्रेन की तलाशी ली गर्इ, ट्रेन की तलाशी के बाद सम्पूर्ण रेल्वे स्टेशन की संघनता एवं सावधानीपूर्वक तलाशी की गर्इ। दौराने तलाशी रेल्वे स्टेशन पर सिथत एक पोल में बम्बनुमा वस्तु मिली, जिसको बम्बडिस्पोजल टीम द्वारा बडी ही सावधानी से अपने कब्जा में लेकर उसको डिस्पोजल करने की कार्यवाही की गर्इ। उक्त घटनाक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के अलावा जिला कलक्टर महोदया जैसलमेर, अति0 पुलिस अधीक्षक, एसडीएम जैसलमेर, पुलिस का जाब्ता, आर्मी के प्रतिनिधि, होमगार्ड एवं प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मचारी, पुलिस लार्इन जैसलमेर का स्टाफ, पुलिस कोतवाली का स्टाफ तथा प्रभारी जिला विशष शाखा मय स्टाफ उपसिथत रहा। समस्त विभागो द्वारा पुर्वाभ्यास के दौरान बहुत ही चुस्ती, मेहनत से कार्य करते हुए इस पूर्वाभ्यास को सफल बनाने में अपना-अपना कार्य बखुबी निभाया। जिससे यह पूर्वाभ्यास एक बार तो ऐसा लगा की सही में ही कोर्इ इस प्रकार की घटना घटित हो गर्इ है, जिसके कारण शहर का सम्पूर्ण सरकारी महकमा तुरंत हरकत में आ गया तथा समस्त विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नजर उक्त घटनाक्रम पर ही टिकी रही ओर बाद में जब सांस में सांस आर्इ जब समस्त लोगो को पूर्वाभ्यास की जानकारी मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें