सिवाना। विद्युत बिल की बकाया राशि वसूलने गए कनाना के कनिष्ठ अभियंता एवं विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट व वीसीआर बुक फाड़ने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है। थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता भगवानाराम पुत्र मांगाराम चौधरी निवासी जागसा हॉल कनाना ने मामला दर्ज करवाया कि शुक्रवार को टीम के साथ मेराराम पुत्र मकनाराम निवासी आसोतरा के कृषि कुएं पर विद्युत बिल बकाया राशि वसूलने के लिए गए तो अचानक नारायण पुत्र मांगाराम, मोहनलाल पुत्र सोनाराम, आम्बाराम पुत्र सोनाराम, शैतानसिंह पुत्र चतरसिंह ने उनके साथ मारपीट कर वीसीआर बुक फाड़ दी। राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने स्थानीय थाने में पांच माह पूर्व दर्ज मारपीट व अजा जजा एक्ट मामले में फरार चल रहे तीन में से दो आरोपितो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि वेलाराम पुत्र नगाराम मेघवाल निवासी पादरू ने तीन जनों के विरूद्ध शराब के लिए पैसे मांगने, रास्ता रोक मारपीट करने व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी छोटूसिंह व तनवीरसिंह को गिरफ्तार किया।
बालोतरा। पचपदरा के मंडापुरा गांव की सरहद में शुक्रवार सुबह मेगा हाइवे पार करते एक वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार पूनमाराम (45) पुत्र चिमनाराम निवासी भांडियावास शुक्रवार सुबह 8 बजे मंडापुरा सरहद में मेगा हाइवे को पार कर रहा था।
इस दौरान पचपदरा से बालोतरा की ओर जा रही एक बोलेरो जीप ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई। उपचार के लिए इसे बालोतरा चिकित्सालय लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद इसे जोधपुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बोलेरो वाहन को जब्त करने के साथ आरोपी जबरसिंह पुत्र चैनसिंह निवासी भूंगड़ा को गिरफ्तार किया।
चोरी हुई बोलेरो जीप बरामद
सिवाना। कस्बे के बालोतरा रोड स्थित पेट्रोल पम्प से पांच दिन पूर्व चोरी हुई बोलेरो जीप को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सांचौर सरहद में लावारिस हालत में बरामद किया। थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम के सदस्य सहायक थानाधिकारी शेराराम, हेडकांस्टेबल अमरसिंह, पदमपुरी, कांस्टेबल मोहनलाल ने खोजबीन करते हुए चोरी हुई गाड़ी को सांचोर में बरामद किया।
इस संबंध में हड़मानराम पुत्र भियाराम जाट निवासी भाण्डू खुर्द ने 18 मार्च को स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया था। गौरतलब रहे कि क्षेत्र में कुख्यात वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। जिसने एक सप्ताह में दो गाडिया उठा ले गए। लेकिन स्थानीय पुलिस की तत्परता से एक सप्ताह में ही दोनो गाडियों को बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। राठौड़ ने बताया कि गाडिया चोरी के मामले में सुरेश पुत्र लादुराम विश्नोई निवासी पुनासा (भीनमाल) गिरोह का हाथ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें