शुक्रवार, 22 मार्च 2013

आक्रोशित किसानों ने कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन


आक्रोशित किसानों ने कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन 


 बाड़मेर  भारतीय किसान संघ के बैनर तले गुरुवार को किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। मौसम आधारित बीमा योजना को क्रॉप कटिंग आधारित करने, क्लेम से वंचित रहने, कृषि कनेक्शनों में देरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने एकजुटता दिखाई। कलेक्ट्री के सामने सभा आयोजित हुई। जिसमें संघ के आह्वान पर दूरदराज की ढाणियों से बड़ी संख्या में सभा में आए किसानों ने मांग पत्र को अनदेखा करने पर प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया। सभा में संघ के प्रांत अध्यक्ष हीरालाल चौधरी एवं प्रांत महामंत्री दलाराम चौधरी सहित जिलाध्यक्ष खंगाराराम चौधरी व जिला महामंत्री हरीराम मांजू ने किसानों की समस्याओं को अनदेखा करने पर सरकार और प्रशासन को कड़े शब्दों में चेताया। सभा के आयोजन प्रभारी अचलाराम जाणी, प्रांत मंत्री वीरमाराम बेनीवाल, नगाराम सियाग, घेवरचंद सुथार, विरधाराम विश्नोई, कानाराम सांई, अनोपसिंह, लाधुराम विश्नोई, बाबूलाल मांजू, रामदेव फगोडिय़ा, जिला उपाध्यक्ष अक्षय दान बारहठ ने भी संबोधित किया। शेष पेज त्न १७ 

किसानों की प्रमुख मांगें

रबी फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाए व बिजली बिल माफ किया जाए, फसल बीमा योजना को बंद कर इसे क्रॉप कटिंग आधारित किया जाए, रिफाइनरी के लिए भूमि अवाप्त करने पर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, नर्मदा नहर प्रोजेक्ट के लिए प्रथम सर्वे रिपोर्ट पर अमल किया जाए, मनरेगा का लाभ सभी वर्ग के किसानों को मिले। खेत की तारबंदी के लिए कार्य स्वीकृत किए जाए, घरेलू बिजली कनेक्शन के प्रावधानों का सरलीकरण हो, डिमांड राशि जमा करवाने की समय सीमा बढ़ाई जाएं, सौर ऊर्जा के 10 केवी तक के प्लांट किसानों के व्यक्तिगत कृषि कुआं पर सब्सिडी से लगाया जाए, लूणी नदी को बालोतरा-पाली व जोधपुर के रसायन युक्त पानी से मुक्त करवाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें