मंगलवार, 12 मार्च 2013

जैसलमेर में ''तम्बाकु मुक्त पुलिस'' की पहल

जैसलमेर में ''तम्बाकु मुक्त पुलिस'' की पहल


जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिला पुलिस जैसलमेर को '' तम्बाकु मुक्त पुलिस'' करने हेतु जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों एवं पुलिस कार्यालयो के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने कार्यालय में पदस्थापित को तम्बाकु के सेवन से होने वाले कुप्रभाव की जानकारी देने हेतु मिटिंगो का आयोजन करे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्मियों द्वारा तम्बाकु से निर्मित वस्तुओं जैसे जर्दा, गुटका, बीडी, सिगरेट आदि का सेवन नहीं करने की हिदायते दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा मिटिंग का आयोजन कर तम्बाकु के सेवन से जीवन में विभिन्न प्रकार के घातक परिणाम के बारे में जानकारी दी। उक्त प्रकार के घातक परिणामो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिला पुलिस को ''तम्बाकु मुक्त पुलिस'' करने के लिए एक अभियान की पहल की है। उक्त अभियान के तहत समस्त थानोकार्यालयो के थानाधिकारियों एवं प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है, कि वह अपने अधीन समस्त स्टाफ को तम्बाकु मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करे, जिससे उनका जीवन खुशहाल हो सके। इसलिए समस्त थानाधिकारियों एवं कार्यालयो प्रभारियो को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने अधीनस्त समस्त कर्मियों को तम्बाकू एवं अन्य प्रकार के नशे से मुक्त रहने के लिए प्रेरित करे। जिससे जिले में ''तम्बाकु मुक्त पुलिस'' पुलिस की छवि बन सके। समस्त प्रभारी पुलिस कर्मियों को तम्बाकु के बुरे परिणामो की तरफ ध्यान आकर्षित करे तथा तम्बाकु जिन्दगी के लिए कितना घातक है इसके बारे में भी बताते हुए सभी को तम्बाकु छोडने के लिए अपने थाना स्तर पर मीटिंग का आयोजन कर समझार्इस करे तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस कर्मियो को इसे अपने जीवन से निकालने के लिए हर-सम्भव प्रयास करने हेतु हिदायते दी गर्इ। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में ''नो स्मोकिंग जोन एवं तम्बाकु मुक्त क्षेत्र'' स्लोगन लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें