मानवेन्द्र सिंह ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया
कांग्रेस सरकार दिन में सपने दिखा रही हें
बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को लाखेटाली ,झांक ,भीमरलाई ,थोब आदी गाँवो का दौरा कर आम जन से मिल कर उनकी समस्याओ को सूना तथा कई सामजिक कार्यक्रमों में भाग लिया .मानवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को लाखेटाली में वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया .तथा आम जन से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओ को सूना .मानवेन्द्र सिंह ने झांक में आई जी उच्च विद्यालय केसंस्कार शाळा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया .उन्होंने कहा की छात्रो को अपना लक्ष्य निर्धरारित कर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए .उन्होंने कहा की शिक्षा की बिना मानव जीवन शून्य हें ,आपको ज़माने के साथ चलना हें तो शिक्षित हो कर आगे बढ़ाना होगा .इस पर उन्होंने कहा की राज्य की गहलोत सरकार शिक्षा के नाम पर लोग्फो को गुमराह कर रही हें ,उन्होंने कहा की गरीब छात्रो को समय पर छात्रवृतिया भी नहीं दी जा रही ,बड़ी घोशनाए कर जनता को छलने का प्रयास जिया जा रहा हें ,उन्होंने कहा राज्य सरकार ने बजट में जिस तरह घोशनाए की वो दिन में सपने दिखाने जैसे हें जो कभी पुरे नहीं होने .उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया की गहलोत को यह घोशनाए चार साल के कार्यकाल में कर देते ताकि जनता को इशका लाभ आम जन को मिल जाता ,उन्होंने कहा की अगले विधान सभा चुनावों में भाजपा की सरकार वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बनाना तय हें ,आम जनता कांग्रेस सरकार से ट्रस्ट हो चुकी हें .इस अवसर पर बायतु भाजपा नेता कैलाश चौधरी ,राम सिंह बोथिया सहित गोरधनराम ,लूणकरण ,प्रकाश जाखड ,सी पी कुमावत ,देवी सिंह ,सगत सिंह ,देवाराम पंवार ,साथ में थे .
बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को लाखेटाली ,झांक ,भीमरलाई ,थोब आदी गाँवो का दौरा कर आम जन से मिल कर उनकी समस्याओ को सूना तथा कई सामजिक कार्यक्रमों में भाग लिया .मानवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को लाखेटाली में वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया .तथा आम जन से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओ को सूना .मानवेन्द्र सिंह ने झांक में आई जी उच्च विद्यालय केसंस्कार शाळा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया .उन्होंने कहा की छात्रो को अपना लक्ष्य निर्धरारित कर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए .उन्होंने कहा की शिक्षा की बिना मानव जीवन शून्य हें ,आपको ज़माने के साथ चलना हें तो शिक्षित हो कर आगे बढ़ाना होगा .इस पर उन्होंने कहा की राज्य की गहलोत सरकार शिक्षा के नाम पर लोग्फो को गुमराह कर रही हें ,उन्होंने कहा की गरीब छात्रो को समय पर छात्रवृतिया भी नहीं दी जा रही ,बड़ी घोशनाए कर जनता को छलने का प्रयास जिया जा रहा हें ,उन्होंने कहा राज्य सरकार ने बजट में जिस तरह घोशनाए की वो दिन में सपने दिखाने जैसे हें जो कभी पुरे नहीं होने .उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया की गहलोत को यह घोशनाए चार साल के कार्यकाल में कर देते ताकि जनता को इशका लाभ आम जन को मिल जाता ,उन्होंने कहा की अगले विधान सभा चुनावों में भाजपा की सरकार वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बनाना तय हें ,आम जनता कांग्रेस सरकार से ट्रस्ट हो चुकी हें .इस अवसर पर बायतु भाजपा नेता कैलाश चौधरी ,राम सिंह बोथिया सहित गोरधनराम ,लूणकरण ,प्रकाश जाखड ,सी पी कुमावत ,देवी सिंह ,सगत सिंह ,देवाराम पंवार ,साथ में थे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें