पाक संसद में गुरू को फांसी की निंदा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संसद ने गुरूवार को एक प्रस्ताव में अफजल गुरू को फांसी लगाए जाने की निंदा की। इतना ही नहीं संसद ने अफजल का शव उसके परिवार को नहीं लौटाए जाने की भी निंदा की।
संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली का दो दिन बाद ही पांच साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। जमियत उलेमा ए इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने यह प्रस्ताव पेश किया। मौलाना फजलुर कश्मीर पर विशेष संसदीय पैनल के प्रमुख हैं।
2001 में भारतीय संसद भवन पर हमले के दोषी अफजल की फांसी की निंदा करने के अलावा प्रस्ताव में उसकी फांसी से जम्मू कश्मीर में उपजे हालात पर चिंता भी प्रकट की गई। उल्लेखनीय है कि अफजल को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फरवरी में फांसी लगा दी गई थी। उसको फांसी लगाने पर जम्मू कश्मीर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। अफजल की फांसी पर लश्कर ए तैयबा व जैश ए मुहम्मद जैसे आतंकी संगठनों ने बदला लेने की धमकी दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें