जयपुर : अब मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए युवाओं को सरकारी कार्यालयों या नाम जुड़वाने के लिए बनाए केन्द्रों पर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। निवार्चन विभाग द्वारा शुरू की जा रही इंटरनेट सुविधा के सहारे वे अब घर बैठे ही अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। निर्वाचन विभाग ने अपनी अधिकृत वेबसाइट पर यह सुविधा शुरू कर दी है। इस वेबसाइट जाकर एप्लाय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद संपूर्ण जानकारियां भरकर पंजीकरण करवाया जा सकता है।
इस वेबसाइट पर पात्र मतदाता अपना मोबाइल नम्बर, नाम, अपनी जन्मतिथि और गांव के नाम इत्यादि की पूर्ति कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है। इसके अलावा मतदाता सामान्य तरीके से मतदाता सूची में अपना नाम जोडऩे के लिए निर्धारित प्रारूप फार्म नम्बर 6 को भरकर इसे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी या संबंधित उपखण्ड अधिकारी को दे सकते हैं। फार्म नम्बर 6 में पात्र व्यक्ति को अपना मोबाइल नम्बर, आयु प्रमाण पत्र, निवास के प्रमाण अर्थात राशन कार्ड इत्यादि की प्रतिलिपि संलग्न करना होगा।
विभाग की ओर से पात्र मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए समस्त संबंधित शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाध्यापकों को नोड्ल अधिकारी बनाया गया है एवं निर्देशित किया गया है कि अपनी संस्था में पात्र युवाओं से फार्म नम्बर 6 भरवाएं तथा पूर्ण आवेदन सीधे निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अर्थात उपखण्ड अधिकारी को दें। ताकि मतदाता सूचियों को आदिनांक करवाया जा सके। मतदाता सूचियों को आदिनांक करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत समस्त बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे जनसंख्या एवं मतदाता अनुपात, लिंगानुपात के आधार पर मतदाता सूचियों का उचित परीक्षण करें तथा इनमें त्रुटियों को दुरस्त कराएं।
बीएलओ को पाबंद किया गया है कि मतदाता सूचियों में दोहरी प्रविष्टियों को हटवाने के लिए संबंधित मतदाताओं को नोटिस देने, दोहरी प्रविष्टि को हटाने तथा मतदाता के मोबाइल नम्बर, जन्मतिथि के अंकन करवाने, वंचित मतदाताओं को चिह्नित कर पंजीकरण करवाने सहित अन्य त्रुटियों को दुरस्त करवाते हुए मतदाता सूचियों को आदिनांक करवाएं। विभाग ने बीएलओ को चेतावनी दी है कि मतदाता सूचियों में त्रुटियों के लिए उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।
भैराराम
जवाब देंहटाएं