8,500 रूपए में एलईडी टीवी
नई दिल्ली। 25 सालों से भारत की अग्रणी इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी अजराइज इंडिया ने अब होम अप्लायंसेज में भी कदम रखा है। पहले ये कंपनी इनर्वटर और बैटरी बनाती रही है। कंपनी मई में किफायती दामों पर एलईडी टीवी को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है।
अराइज इंडिया के प्रबंधक अविनाश जैन के मुताबिक कंपनी मात्र 8,500 रूपए में 24 इंच और 15,000 रूपए में 32 इंच का एलईडी टीवी मार्केट में उतारने को तैयार है। अविनाश ने बताया कि सरकार ने देश में विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए पैनेल उपकरणों के आयात पर सीमा शुल्क शून्य कर दिया है। इससे एलईडी की कीमत 10.15 प्रतिशत कम हो जाएगी।
अराइज इंडिया इसका लाभ ग्राहकों को देगी। कंपनी ने उत्तराखंड के रूद्रपुर में एलईडी टीवी कारखाना लगाया है जहां शुरूआत में करीब 2,500 से 3,000 टीवी का निर्माण किया जाएगा, साथ ही कीमत कम होने के बावजूद टीवी की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
वर्तमान में बाजार में उपलब्ध 32 इंच की एलईडी टीवी 25,000 रूपए से अधिक की कीमत में उपलब्ध है, जबकि 22 इंच की एलईडी टीवी 12,000 रूपए में उपलब्ध है।
अराइज इंडिया के 8,500 करोड़ रूपए में होम एप्लायंसेज का योगदान 100 करोड़ रूपए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें