शुक्रवार, 15 मार्च 2013

2 रूपए सस्ता हुआ पेट्रोल

2 रूपए सस्ता हुआ पेट्रोल
नई दिल्ली। आसमान छूती महंगाई में एक राहत की खबर है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 2 रूपए की कटौती और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। पेट्रोल की कम हुई कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की कमी की वजह से तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कटौती का फैसला किया।


गरूवार को खबर आई थी कि पेट्रोल एक रूपए सस्ता और डीजल 50 पैसे महंगा हो सकता है लेकिन पेट्रोल की कीमतों में उम्मीद से ज्यादा की कटौती हुई वहीं डीजल के दाम भी नहीं बढ़ाए गए। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल की कीमत में कटौती से पहले फरवरी से पेट्रोल के दाम दो बार बढ़ाए गए हैं। 16 फरवरी को 1.50 रूपए और फिर 2 मार्च को 1.40 रूपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें