शनिवार, 16 मार्च 2013
बायतू एवं सिणधरी पंचायत समिति के 18 ग्रामसेवकाें को 17 सीसीए नोटिस
बायतू एवं सिणधरी पंचायत समिति के 18 ग्रामसेवकाें को 17 सीसीए नोटिस
-महात्मा गांधी नरेगा एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल एवं इंदिरा आवास समेत विभिन्न योजनाआें की समीक्षा बैठक में अनुपसिथत रहने पर नोटिस।
बाड़मेर, 16 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल एवं इंदिरा आवास समेत विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआें की समीक्षा तथा बकाया यूसीसीसी निस्तारण के लिए पंचायत समिति स्तर पर आयोजित बैठकाें में अनुपसिथत रहने पर बायतू एवं सिणधरी पंचायत समिति के 18 ग्रामसेवकाें को 17 सीसीए के नोटिस दिए गए हैं।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर बैठकाें में उपसिथत होने के निर्देशाें के उपरांत अनुपसिथत रहने पर पंचायत समिति बायतू की ग्राम पंचायत झाक, रतेउ, कानोड, चिडि़या, संतरा, बाटाडू, भूरटिया,जाखड़ा,कवास,परेउ एवं सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत एड सिणधरी, रावतसर, बांड, चवा, खुडाला, खुडासा, खारा महेचान, सड़ा के ग्रामसेवकाें को 17 सीसीए के तहत नोटिस दिए गए है। गुगरवाल ने बताया कि विकास अधिकारियाें एवं ग्रामसेवकाें को बकाया यूसीसीसी निस्तारण के साथ इंदिरा एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास के द्वितीय किश्त के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह मार्च माह में प्रत्येक शनिवार को पंचायत समिति कार्यालय खुले रखने के साथ ग्रामसेवकाें, ग्राम रोजगार सहायकाें एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायकाें की बैठक रखने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें विभिन्न योजनाआें की बकाया यूसीसीसी निस्तारण करने को कहा गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें