शुक्रवार, 15 मार्च 2013

आपरेषन वैलकम के तहत 11 लपके गिरफतार

आपरेषन वैलकम के तहत 11 लपके गिरफतार

जैसलमेर स्वर्णनगरी में घुमने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा, विष्व विख्यात पर्यटन नगरी अपराध मुक्त व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर पंकज कुमार के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक सुनील के पंवार एवं थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह नि.पु. के नेतृत्व में आपरेषन वेलकम को सफल बनाने हेतु। आज पुलिस एवं पर्यटक सुरक्षा बल की सांझा कार्यवाही में 11 लपको को गिरफतार किया।
आज  पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं सुनील कुमार पंवार आरपीएस के नेतृत्व में वीरेन्द्रंिसंहनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, चिमनाराम उनि एवं टेफ में कार्यरत कर्मचारी कानि0 जालमसिंह, हितेन्द्रसिंह, भंवरंिसह, देवेन्द्रसिंह मय स्थापित सादावस्त्रधारी टीम द्वारा में रेल्वे एवं रेल्वे स्टेशन पर कार्यवाही करते हुए, रेल्वे द्वारा घूमने आये पर्यटकों को परेषान करने वाले निम्नलिखित 11 लपको को विरूद्ध पर्यटन व्यवसाय अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया जाकर जमानत मुचलकों पर आजाद किया गया :- तालबखां पुत्र श्री टीलुखां जाति मुसलमान उम्र 25 साल नि0 कैसुओं की बस्ती सम हाल होटल डेजर्ट व्यू जैसलमेर।रसूलखां पुत्र अभासखां जाति मुसलमान उम्र 25 साल नि0 छत्रैल हाल होटल डिलेक्स जैसलमेर।जामखां पुत्र जुम्मेखां जाति मुसलमान उम्र 21 साल नि0 अमरनगर डाबला हाल जैसलमेर।रमजानखां पुत्र बचायेखां जाति मुसलमान उम्र 20 साल नि0 हडडा हाल होटल सम्राट जैसलमेर।अमीनखां पुत्र हाजी आलूखां जाति मुसलमान उम्र 36 साल नि0 धनुवा हाल होटल पीकाक जैसलमेर।मेहराबखां पुत्र हलीमखां जाति मुसलमान उम्र 21 साल नि0 छत्रैल हाल होटल भावना जैसलमेर।आडतखां पुत्र जलालखां जाति मुसलमान उम्र 22 साल नि0 केहर फकीर की ढ़ाणी देवीकोट हाल होटल पायल जैसलमेर।पे्रम पंवार पुत्र अजर्ुनराम जाति मेघवाल उम्र 20 साल नि0 लाणेला हाल होटल वंश विलास जैसलमेर।लुणेखां पुत्र अलीखां जाति मुसलमान उम्र 20 साल नि0 सुरों की ढ़ाणी हाबूर हाल होटल जैसल व्यू जैसलमेर।हैयातखां पुत्र जुसबखां मुसलमान उम्र 42 साल नि0 छत्रैल हाल जैसलमेर।मगनखां पुत्र अलीखां जाति मुसलमान उम्र 40 साल नि0 छत्रैल हाल जैसलमेर।


इसके साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने थाना में लपकोें का सम्पूर्ण रिकार्ड संधारित करे तथा गिरफतार किये गये लपकों की फोटो अपने थाना के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करे। शहर जैसलमेर, खुहडी एवं सम में गिरफतार एवं वांछित लपको की फोटो रेल्वे स्टेशन पर स्थापित जीआरपी चौकी के नोटिस बोड एवं रेल्वे स्टेशन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा लपकों पर कार्यवाही करने के लिए जीआरपी एवं टेफ को पाबंद करने के लिए उनको बार-बार पत्र लिखा जा रहा है तथा लपकों को गिरफतार करने के लिए हर-सम्भव प्रयास करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा रेल्वे स्टेशन एवं शहर जैसलमेर में लपकों के प्रति सतर्कता बर्तने के लिए लाउडस्पीकरो द्वारा सुचित किया जा रहा है।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले की आप जनता एवं सैलानियों से अपील की कि लपकों के प्रति किसी भी प्रकार की सहानुभूति नहीं बरतते हुए, इन लपकों के खिलाफ आगे आये ओर इनके खिलाफ जी.आर.पी., टेफ या अपने नजदीकी थानाचौकी पर शिकायत दर्ज करवावे ताकि इनको कडी से कडी सजा दिलाने हेतु पुलिस अपनी कार्यवाही करे। पुलिस का कोर्इ भी अभियान, कार्य या व्यवस्था आम जनता को अच्छा, स्वस्थ्य एवं साफ सुथरा वातावरण देने के लिए होता है जिसके कारण आम जनता के सहयोग के बिना पुलिस का कोर्इ भी अभियान सफल नहीं हो पाता क्यों कि पुलिस का सिधा सम्पर्क जनता है ओर जनता का पुलिस से इसलिए जनता पुलिस का हर-सम्भव सहयोग करे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल नेटवर्क पर भी लपकों के विरूद्ध की गर्इ कार्यवाही एवं जैसलमेर के नामी लपकों के बारे में जानकारी अपलोड की जाकर सैलानियों को उनके सतर्कत रहने हेतु समझार्इश करने की कोशिश की जा रही है। आम जनता भी पुलिस की सोशल नेटवर्किग सार्इट ीजजचरूध्ध्ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्ेचण्रंपेंसउमतण्5 पर किसी भी प्रकार की कोर्इ भी शिकायत एवं अन्य सुचना ैींतम कर सकते है। उक्त सुचना पर तुरंत कार्यवाही अमल में लार्इ जावेगी। समस्त जन से अपील है कि आप लपकों, असामाजिक तत्वो, समाज कंटको अन्य किसी व्यकित की शिकायत करने में किसी भी प्रकार की कोर्इ भी झिझक नहीं रखे तथा शांत न रहे उनकी शिकायत जी.आर.पी, टेफ या पुलिस थानाचौकी एवं पुलिस कंट्रोल नम्बर 252100, 100 पर करे। आपके शिकायत नहीं करने के कारण उक्त बदमाश तत्वों के होसले बुलंद होते है। इसलिए हमेशा इनके विरूद्ध कार्यवाही करने में पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे।
पुलिस द्वारा लपकों पर नजर रख पिछले एक पखवाडा की विडियों एवं फोटो संबंधित विभागों एवं उच्चाधिकारियों को भिजवार्इ :-
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैसलमेर शहर में एवं अन्य पर्यटक स्थलों पर लपकों द्वारा सैलानियों को परेशान करने की घटनाओं को मदेनजर रखते हुए पिछले एक पखवाडे से पुलिस की गुप्त टीम द्वारा लपकों की उक्त वारदातों पर नजर रख उनकी विडियों बनार्इ तथा फोटो खिचकर इकटठे किये। जिनको संबंधित विभागो जैसे राजस्थान पर्यटन विभाग, जी.आर.पी एवं अन्य उच्चाधिकारियों को भिजवार्इ जावेगी। जिससे उच्चाधिकारियों को जैसलमेर में लपकों के द्वारा सैलानियोें को परेशान करने की घटनाओं की जानकारी दी जा सके तथा लपकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए ओर अधिक कार्यवाहीया अमल में लावे तथा टेफ को मजबूत बनाने के आदेश मिल सके।
इसके साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा बाहर से आने वाले सैलानियों से अपील की है कि वह इन लपकों विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए पुलिस को सुचित करे तथा आपको किसी भी टेक्सी एवं अन्य वाहन द्वारा परेशान किया जावे तो उनकी भी शिकायत दर्ज करावें तथा समस्त सैलानी बाजार में अपनी खरीदारी स्वंयत: ही करे किसी भी व्यकित को साथ में न ले कर जावे तथा कोर्इ भी व्यकित आपके साथ जबरदस्ती करता है तो उसकी शिकायत टेफ या पुलिस को करे।
शहर में टेक्सी एवं अन्य वाहनों के चालको को चेतावनी :-
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा शहर में संचालित होने वाली टेकिसयों एवं अन्य वाहन जो पर्यटको के आवागमन से जुडे हुए है को चेतावनी दी है कि वह सैलानियों के साथ किसी भी प्रकार की कोर्इ भी जबरदस्ती ना करे। अगर किसी भी वाहन चालक कि प्रकार की कोर्इ शिकायत पुलिस के सामने आती है तो उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लार्इ जावेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें