100 नम्बर कंट्रोल रूम पर अनावश्यक फोन करने वालो की खेर नहीं
जैसलमेर जनता की सुविधा हेतु एवं अपराधो पर रोकथाम हेतु पुलिस कंट्रोल रूम पर 100 नम्बर टेलीफोन स्थापित किया हुआ है। जो जनता की सुविधा के लिए सरकार द्वारा पूर्णत: निशुल्क सुविधा प्रदान की गर्इ है। जिससे किसी पिडित व्यकित द्वारा किसी भी समय किसी प्रकार के अपराध के घटित होने की सुचना पुलिस को देने पर पुलिस उक्त सुचना पर तुरंत कार्यवाही कर सकि्रय कदम उठाती है। हाल ही में कुछ असामाजिक तत्वो एवं मनचलो द्वारा उक्त पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नम्बर पर अनावश्यक रूप से बार-बार काल कर फोन को लगातार व्यस्त रखा जाता हैं ओर हद तो तब होती है जब उन मनचले व्यकितयों द्वारा असभ्य भाषा का उपयोग किया जाता है। उक्त फोन पर बार-बार काल करने वालो को कर्इ बार समझार्इश करने के उपरान्त भी लगातार उनके काल जारी है।
उक्त समस्त समस्याओं से सुझने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा प्रभारी कंट्रोल रूम को निर्देशित किया गया है कि अब अगर इस प्रकार के काल आये तो उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कानून कार्यवाही करते हुए, हरसुरत में सजा दिलवार्इ जावे। इसके अलावा अब पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त 100 नम्बर पर रिकाडिग का सिस्टम भी स्थापित किया गया है, जिससे 100 नम्बर पर आने वाले समस्त काल की रिकाडिग की जावेगी तथा अनावश्यक प्रकार के फोन पर कठोर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने समस्त जनसमूह से अपील की है कि पुलिस कट्रोल रूम की इस सुविधा का उपयोग आवश्यकता अनुसार करे तथा अनावश्यक काल न करे क्योकि आपके एक अनावश्यक काल के कारण किसी जरूरतमंद व्यकित को उसका कितना खामियाजा भूगताना पडता है। इसका आपको अंदाजा नहीं है। आपके एक अनावश्यक काल के कारण पुलिस का यह महत्वपूर्ण फोन व्यस्थ हो जाता है जिसके कारण पुलिस द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में असुविधा होती हैं। अत: आप पुलिस की सुविधाओ का सदूपयोग कर पुलिस के कार्य में हरसम्भव सहायता प्रदान करे।
पुलिस थाना मोहनगढ में 03 लीटर अवैध हथकडी शराब बरामद, 01 गिरफतार
पुलिस थाना मोहनगढ में जरिये मुखबिर सुचना मिली कि मंधा गाव में एक व्यकित अवैध शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ के हल्का की पुलिस चौकी नेहडार्इ के प्रभारी चैनाराम हैड कानि0 मय कानि0 जयराम, नखतसिंह द्वारा एक टीम का गठन कर गाव मंधा में जाकर दबिश दी गर्इ तो नारायणनाथ पुत्र भंवरनाथ जोगी निवासी मधा पु था मोहनगढ के कब्जा से अवैध 03 लीटर हथकडी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें