राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके के सकतपुर गांव के नजदीक आज तड़के एक अनियंत्रित ट्रक ने सोरो से ग्वालियर जा रहे दस कांवड़ियों का कुचल दिया। हादसे में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मथुरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आये ट्रक ने कतार में चल रहे कांवड़ियों को पीछे से कुचल दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कांवड़ियों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां पांच को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, मृत कांवड़ियों की पहचान मलखान (35), रायसिंह (18), गुड्डू (45), संतोष (32) और भोनीराम (56) के रूप में हुई है। घायल कांवड़ियों में से तीन को नाजुक स्थिति में ग्वालियर भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि कांवड़िये रविवार को महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए पवित्र धार्मिक स्थल सोरो से जल लेकर कल मध्याह्न में ग्वालियर के लिए रवाना हुए थे। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मथुरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आये ट्रक ने कतार में चल रहे कांवड़ियों को पीछे से कुचल दिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कांवड़ियों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां पांच को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, मृत कांवड़ियों की पहचान मलखान (35), रायसिंह (18), गुड्डू (45), संतोष (32) और भोनीराम (56) के रूप में हुई है। घायल कांवड़ियों में से तीन को नाजुक स्थिति में ग्वालियर भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि कांवड़िये रविवार को महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए पवित्र धार्मिक स्थल सोरो से जल लेकर कल मध्याह्न में ग्वालियर के लिए रवाना हुए थे। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें