सूंदरा गांव में मिला हैंड ग्रेनेड
बाड़मेर होम गार्ड परेड ग्राउंड में एक साथ 60 जिंदा बम मिलने के बाद सरहदी गांव सुंदरा में शुक्रवार को हैंड ग्रेनेड मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस थाना गिराब के थानाधिकारी व बीएसएफ के अफसर मौके पर पहुंचे। जहां पर हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित रखा गया है। ग्रेनेड बम डिस्पोजल के लिए आर्मी की टीम बुलाई गई है। गिराब थानाधिकारी देवीचंद ने बताया कि सरहदी गांव सुंदरा व बीएसएफ यूनिट के बीच रेत के धोरे पर हैंड ग्रेनेड की सूचना मिली। इस पर टीम के साथ वे मौके पर पहुंचे। जहां पर बीएसएफ के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। प्रथम दृष्टया ग्रेनेड जिंदा होने की पुष्टि हुई है। जिसे सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
आर्मी के अधिकारियों को बम डिस्पोजल के लिए टीम भेजने की सूचना दी है। शनिवार को टीम आने के बाद ग्रेनेड का निस्तारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले जिला मुख्यालय पर स्थित बॉर्डर होमगार्ड के परेड ग्राउंड में 60 बम मिले थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें