अलवर। महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार के राज में अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में चाय की थड़ी लगा कर परिवार का पेट पालने वाले एक गरीब व्यक्ति की पत्नी को लठैतों ने पुलिस की मौजूदगी में कथित रूप से नग्न करने की शिकायत पीडिता ने थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस अधीक्षक ने पीडिता की शिकायत पर एनईबी थाने को मामला दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पीडिता के पति जगदीश यादव ने बताया कि वह थाने में गया लेकिन मामला दर्ज करने से भी मना कर दिया था।
पुलिस अधीक्षक को दी अर्जी में जगदीश यादव ने आरोप लगाया है कि गत 20 फरवरी को 30-40 लठैतों ने उस पर हमला किया और बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी के कपडे फाड़ कर उसे नग्न कर दिया।
सरे राह महिला को बेइज्जत करने की इस घटना के समय मौके पर मौजूद तीन पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि यह सारा घटनाक्रम जायदाद को लेकर हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें