शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

जग विख्यात मरु महोत्सव की धूम शनिवार से,


जग विख्यात मरु महोत्सव की धूम शनिवार से,
तीन दिन चलेगा उत्सवसभी तैयारियाँ पूर्ण
राज्यपाल श्रीमती मार्गेट आल्वा करेंगी शुभारंभ
       जैसलमेर, 22 फरवरी/जैसलमेर में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 23 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले जगविख्यात मरु महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
       मरू महोत्सव के दौरान तीनों दिवस विभिन्न अंचलों के ख्यातनाम कलाकरों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे। जैसलमेर शहर को साफ-सुथरा कर संवारा गया है तथा पर्यटन स्थलों पर विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए हैं। दुनिया भर में मशहूर मरु महोत्सव के आयोजनोें को देखने सालाना हजारों देशी-विदेशी सैलानियों का जमघट लगता है।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि जैसलमेर में आयोजित होने वाले मरु महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
       पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक हनुमानमल आर्य ने बताया कि तीन दिवसीय मरु महोत्सव की श्रृंखला में प्रथम दिवस 23 फरवरीशनिवार को राजस्थान की राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 11 बजे मरु महोत्सव का आगाज करेगी।
      इस बार सोनार दुर्ग से निकलेगी शोभायात्रा
       महोत्सव के दौरान सोनार दुर्ग के प्रवेश द्वार से शहीद पूनम सिंह स्टेडियम तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा। इसमें सीमा सुरक्षा बल के सजे-धजे ऊँटमरूश्रीमूंछ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी शरीक हाेंगे वहीं सिर पर मंगल कलश धारण किये हुई स्कूली छात्राएंमूमल-महेन्द्रा की सजी हुई झांकियों के साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा आमंत्रित लोक कलाकारों के कला का प्रदर्शनपारम्परिक वेश भूषा में जैसलमेर के वाशिंदे शामिल होंगे।
       शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मरु महोत्सव समारोह का उद्घाटन होगा। उसके बाद साफा बांध प्रतियोगिता देशी एवं विदेशीमूमल महेन्द्रामिस मूमलमिस्टर डेजर्टमूंछ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पहले दिन लोक कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा।
      रविवार को देदानसर में रहेगी धूम
       उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मरु महोत्सव के दूसरे दिन 24 फरवरीरविवार को देदानसर मैदान में ऊँट श्रृगारशान-ए-मरुधरारस्सा कस्सी देशी एवं विदेशी पुरुष व महिलाओं के मध्यपणिहारी मटका रेसकेमल पॉलों मैच की प्रतियोगिताएं होंगी। इसके बाद पूनमसिंह स्टेडियम में सीमा सुरक्षा बल द्वारा आकर्षक केमल टेटू शो का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही दूसरे दिन भी शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में रात्रिकालीन भव्य सांस्कृतिक एवं मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
      सोमवार को सम के रेतीले धोरों पर होगा समापन
       तीन दिवसीय मरू महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन 25 फरवरी सोमवार को सम के रेतीले धोरों पर ऊँट दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा वहीं पहली बार रेतीले धोराें पर पुरूष एवं महिलाओं की दौड़ का आयोजन होगा। इससे पूर्व देशी एवं विदेशी पर्यटक प्राचीन ऎतिहासिक गांव कुलधरा एवं खाभा में ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। सम के लहरदार रेतीले धोराें पर ख्यातनाम कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा।  भव्य आतिशबाजी के साथ ही मरु महोत्सव का समापन होगा।
       जैसलमेर का जग विख्यात तीन दिवसीय मरु महोत्सव अपनी अलग पहचान रखता है और इसमें बडी संख्या में देशी-विदेशी मेहमानों का सैलाब उमड़ता है। मरु महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों का जैसलमेर में  जमघट लगा हुआ है वहीं पर्यटकों का आगमन लगातार जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें