बुधवार, 13 फ़रवरी 2013
सामंतशाही के विरुद्ध लडऩे वाले सच्चे देशप्रेमी थे जोशी
सामंतशाही के विरुद्ध लडऩे वाले सच्चे देशप्रेमी थे जोशी
स्वतंत्रता सेनानी लालचंद जोशी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
जैसलमेर
स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजसेवी स्व.लालचंद जोशी की तीसरी पुण्यतिथि पर नगर के गणमान्य लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दुर्ग स्थित जेल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका, विशिष्ठ अतिथि यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तथा अध्यक्षता दीनदयाल ओझा ने की।
सुरेश जोशी ने स्व. जोशी के जीवन का परिचय दिया तथा उनके द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान के बारे में बताया। समाजसेवी महेन्द्र व्यास ने उन्हें सामंतशाही के विरुद्ध लडऩे वाला सच्चा देश प्रेमी व प्रेरणादायी व्यक्तित्व बताया। पुष्करणा न्याति ट्रस्ट के अध्यक्ष बालकृष्ण जगाणी ने कहा कि आदर्श सिद्धांत के साथ जीने वाले कालजयी हो जाते है।
समाज सेविका सरस्वती छंगाणी ने सादा जीवन उच्च विचार उनका व्यक्तित्व बताया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही। मुख्य अतिथि उम्मेदसिंह तंवर ने उनके परंपरागत मूल्यों के सरंक्षण को हमें संजोकर रखना है। हमारी विरासत के उन मूल्यों पर चलकर ही जोशी ने अपने जीवन को दिशा दी। तंवर ने जैसलमेर के सेनानियों की याद को अमर बनाए रखने के लिए संग्रहालय बनाने की आवश्यकता जताई। दीनदयाल ओझा ने कहा कि जोशी जी के त्याग, सेवा एवं समर्पण के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर मनोहरसिंह अड़बाला, भगवानदास गोपा, जुगल बोहरा, नवल चौहान, नटवर जोशी, मदनलाल गज्जा, ओमप्रकाश व्यास, भंवरलाल आचार्य, कमल आचार्य, दिलीप चूरा ने विद्यालय में फल व बिस्कुट वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन आनंद जगाणी ने किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें