शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

कोख में दफन बेटियों के लिए हवन



कोख में दफन बेटियों के लिए हवन

॔पधारो म्हारी लाडो’ जागरूकता महाअभियान के तहत राज्य में पहली बार होगा अनूठा कार्यक्रम

बाडमेर। जिले में बेटियों को बचाने को लेकर चल रहे जागरूकता महाअभियान ॔पधारो म्हारी लाडो’ के तहत एक बेहद संवेदनशील कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को जिला स्वास्थ्य भवन में होगा। इस दिन कोख में दफन हो चुकी बेटियों की आत्मिक भांति और ऐसे कुकृत्य भविश्य में न हो इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सद्बुद्धि देने के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग, केयर्न इंडिया, स्माईल फाउंडेशन इंडिया और हेल्पेज इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख मदनकौर करेंगी। मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन, मुख्य वक्ता पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, विशिश्ट अतिथि नगर परिशद चैयरमेन उशा जैन, बाडमेर पंचायत समिति प्रधान धाईदेवी, चौहटन प्रधान भामा बानो, केयर्न अधिकारी महेश अय्यर और सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह होंगे।

जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय (जिला स्वास्थ्य भवन) में सुबह दस बजे कार्यक्रम भाुरू होगा। यहां तीन वशर तक की 20 नन्हीं बालिकाओं का केक काटकर जन्मदिन मनाया जाएगा और उन्हें उपहार स्वरूप भौक्षणिक किट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा तीन माह तक की पांच बेटियों का हेल्थ किट प्रदान की जाएगी। हाल ही में जन्मी बेटियों की खुशी में थाली बजाकर आमजन को बेटियों के जन्म पर थाली बजाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसी दौरान मुख्य वक्ता पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ युवाओं को उद्बोधन देकर बेटियों को बचाने और बेटेबेटियों के बीच के भेदभाव समाप्त करने के लिए शपथ दिलाएंगे। वहीं सा़े 11 बजे स्वास्थ्य भवन परिसर में हवन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अतिथिगणों के साथ ही भाहर के युवा व अन्य जन आहुति देंगे। हवन का मुख्य उद्देश्य कोख में मारी जा चुकी बेटियों को आत्मिक भांति देना और भविश्य में कन्या भू्रण हत्या न हो इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सद्बुद्धि देना है। इस दौरान अभियान को लेकर प्रचारप्रसार सामग्री भी वितरण की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें