भारतीय वायुसेना ने किया अपना शक्ति प्रदर्शन
आसमान में लड़ाकू विमानों का घमासान
तैयार है वायुसेना के जबाज
जैसलमेर/ पिछले महीने ही जम्मू के पूछ इलाके में भारतीय सेना के जवानो के पाक सेना द्वारा सर काटने के बाद ही पाकिस्तान से रिश्ते बिगड़ गए और उसके बाद दोनों देशो की सीमओं पर तनाव बढ़ गया था ऐसे माहोल में भारत अपने पडोसी देशो को अपनी ताकात का अहसास दिलाने के लिए भारतीय वायुसेना का युद्धाभ्यास आयरन फीस्ट अहम माना जा रहा है लिहजा अब पडोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन को मुह तोड़ जबाब देने के लिए हमारे वायुसेना के जबाब तैयार है अब पाकिस्तान संभल जाए क्योकि भारतीय वायुसेना अब किसी भी चुनोती का सामना करने के लिए हर पल पूरी तरीके से तैयार और मुश्तेद है भारतीय की तीन सेनाओ के सुप्रीम कमांडर श्री प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह के सामने एशिया की सबसे बडी चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना के लडाकू विमानों और हेलीकॅाप्टरों द्वारा शुक्रवार को मिसाइल और बम बरसाकर काल्पिनिक दुश्मन के ठिकाने को नेस्तनाबूद करने का प्रदर्शन किया गया
दुश्मन के अनगिनत ठिकाने व उस पर गिरते बम। विस्फोट होते ही टारगेट ध्वस्त। पलभर मे विभिन्न दिशाओं से आते भारतीय वायुसेना के विमान, विस्फोट के बाद थर्राती धरती। ये नजारे शुक्रवार को चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में देखने को मिला
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अग्रिम पंक्ति के लडाकू विमान सुखोई- 30 एमकेआई समेत आधा दर्जन विमानों द्वारा वारगेम में दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को तबाह करने का प्रदर्शन किया गया । एमआई 35, एमआई 17, एमआई 17 वी 5 ने काफी नीचे उड़ान भर कर हमले करने का प्रदर्शनकिए । हरक्यूलिस से लडाकू विमानों में एयर फ्यूल देने का भी प्रदर्शन किया .सबसे बडे युद्धाभ्यास आयरन फीस्ट में जोधपुर के अलावा उत्तरलाई, नाल, जैसलमेर, फलौदी और भुज से भी विमानों ने उड़ान भरकर अपनी अचूक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया
इस अभ्यास में देश के सौ से अघिक विमान अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया । इसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री एके एंटनी, रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्रसिंह, एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन, थल सेनाध्यक्ष जनरल विक्रमसिंह, नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल देवेंद्र जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह सहित 50 मित्र राष्ट्रों के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख सम्मिलित हुए .
इससे पहले माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह के शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के विमानों से जैसलमेर आगमन पर जैसलमेर एयरपोर्ट पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के एयरमार्शल ए.के. गोगाई तथा एयरकमाण्डो एस. रथ ने भारतीय वायु सेना की ओर से स्वागत किया। एयरपोर्ट
पर माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री का स्वागत राजस्थान के मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू, डीजीपी हरीश मीणा, श्रीमती गहलोत, जिला कलक्टर शुचि
त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल, नगर परिषद के सभापति अशोक तंवर आदि ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
जैसलमेर/ पिछले महीने ही जम्मू के पूछ इलाके में भारतीय सेना के जवानो के पाक सेना द्वारा सर काटने के बाद ही पाकिस्तान से रिश्ते बिगड़ गए और उसके बाद दोनों देशो की सीमओं पर तनाव बढ़ गया था ऐसे माहोल में भारत अपने पडोसी देशो को अपनी ताकात का अहसास दिलाने के लिए भारतीय वायुसेना का युद्धाभ्यास आयरन फीस्ट अहम माना जा रहा है लिहजा अब पडोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन को मुह तोड़ जबाब देने के लिए हमारे वायुसेना के जबाब तैयार है अब पाकिस्तान संभल जाए क्योकि भारतीय वायुसेना अब किसी भी चुनोती का सामना करने के लिए हर पल पूरी तरीके से तैयार और मुश्तेद है भारतीय की तीन सेनाओ के सुप्रीम कमांडर श्री प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह के सामने एशिया की सबसे बडी चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना के लडाकू विमानों और हेलीकॅाप्टरों द्वारा शुक्रवार को मिसाइल और बम बरसाकर काल्पिनिक दुश्मन के ठिकाने को नेस्तनाबूद करने का प्रदर्शन किया गया
दुश्मन के अनगिनत ठिकाने व उस पर गिरते बम। विस्फोट होते ही टारगेट ध्वस्त। पलभर मे विभिन्न दिशाओं से आते भारतीय वायुसेना के विमान, विस्फोट के बाद थर्राती धरती। ये नजारे शुक्रवार को चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में देखने को मिला
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अग्रिम पंक्ति के लडाकू विमान सुखोई- 30 एमकेआई समेत आधा दर्जन विमानों द्वारा वारगेम में दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों को तबाह करने का प्रदर्शन किया गया । एमआई 35, एमआई 17, एमआई 17 वी 5 ने काफी नीचे उड़ान भर कर हमले करने का प्रदर्शनकिए । हरक्यूलिस से लडाकू विमानों में एयर फ्यूल देने का भी प्रदर्शन किया .सबसे बडे युद्धाभ्यास आयरन फीस्ट में जोधपुर के अलावा उत्तरलाई, नाल, जैसलमेर, फलौदी और भुज से भी विमानों ने उड़ान भरकर अपनी अचूक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया
इस अभ्यास में देश के सौ से अघिक विमान अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया । इसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री एके एंटनी, रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्रसिंह, एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन, थल सेनाध्यक्ष जनरल विक्रमसिंह, नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल देवेंद्र जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह सहित 50 मित्र राष्ट्रों के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख सम्मिलित हुए .
इससे पहले माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह के शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के विमानों से जैसलमेर आगमन पर जैसलमेर एयरपोर्ट पर महामहिम राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उनकी अगवानी की और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर भारतीय वायु सेना के एयरमार्शल ए.के. गोगाई तथा एयरकमाण्डो एस. रथ ने भारतीय वायु सेना की ओर से स्वागत किया। एयरपोर्ट
पर माननीय राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री का स्वागत राजस्थान के मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू, डीजीपी हरीश मीणा, श्रीमती गहलोत, जिला कलक्टर शुचि
त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल, नगर परिषद के सभापति अशोक तंवर आदि ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें