नामा बने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर
जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में हुआ चयन , सीसीडीयू में थे भूजल वैज्ञानिक
बाड़मेर , बाड़मेर में सी सी डी यू में कार्यरत भूजल वैज्ञानिक डाक्टर शंकर लाल नामा का चयन राजस्थान के बड़े विश्विधालय में से एक जय नारायण व्यास विश्व विधालय में बतोर असिस्टेंट प्रोफ़ेसर चयन हुआ है .देर रात जय नारायण व्यास विश्व विधालय द्वारा बीते दिनों संपन्न हुए साक्षतकारो के जारी किये गए परिणामो में डाक्टर नामा का चयन जीयोलोजी के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के तोर पर किया गया है . अब तक जहा डाक्टर नामा बाड़मेर में सी सी डी यू में भूजल वैज्ञानिक के पद पर कार्य कर रहे थे .और इनका काम बाड़मेर जिले में कई महवपूर्ण कार्यो के लिए ख़ास रहा है , इनके द्वारा भूजल पर किये गए कार्य ग्रामीण इलाको में पेयजल के आधार मुहेया करवा रहे है , बाड़मेर के भूजल पर किया गया इनका सर्वे कई विधार्थियों को आज नई दिशा प्रदान कर रहा है . इससे पहले डाक्टर नामा बाड़मेर कोलेज में भी अपनी सेवाए दे चुके है .डाक्टर नामा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुवरो के आशीर्वाद को दिया है . डाक्टर नामा के चयन पर बाड़मेर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिक्षण अभियंता ओपि व्यास , अधिशासी अभियन्त बी एल जाटोल , आर आर शर्मा , जन स्वास्थ्य विभाग के अमृतजैन , हेमंत कुमार लिलड , लीलाराम हाथमा ,हरीसिंह , विक्रमबोस , राजू गोड़ , संतोखाराम और सी सी डी यू के आई इ सी कंसल्टेंट अशोक सिंह ने खुसी जाहिर की है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें