पति ने पत्नी को छोड़ रचाई दूसरी शादी
बाड़मेर अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लेने के साथ जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाने वाला पति बेवफा हो जाएगा यह तो मधू ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। शादी के दो साल बाद दहेज की खातिर पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले प्रताडि़त किया। अब पति ने दो दिन पहले मधु को तलाक दिए बगैर ही दूसरी शादी रचाई। यह मामला रावतसर गांव का है। पति की बेवफाई से खफा मधु ने एसपी को दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए न्याय की गुहार की।
रावतसर निवासी हिम्मताराम की बेटी मधू की दो साल पूर्व बाड़मेर के बलदेव नगर निवासी भैराराम के साथ हुई थी। हिम्मताराम ने बेटी को दहेज, गहने देकर घर से विदा किया। दो साल तक मधु की गृहस्थ जिंदगी हंसी खुशी चलती रही। इस बीच पति, सास, ससुर ने मधू को दहेज के लिए परेशान शुरू किया। मधू को दहेज के लिए प्रताडि़त किया गया। बाद में उसे पीहर छोड़ दिया तो बेटी के पिता ने समाज के पंचों को बुलाकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। इधर, भैराराम ने दूसरी जगह शादी रचाने को तैयार हो गया। इसकी भनक लगने पर मधू ने महिला पुलिस थाना में तलाक दिए बिना पति की ओर से दूसरी शादी रचाने की शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने भैराराम को पाबंद कर दिया। दो दिन पहले भैराराम ने दूसरी लड़की से शादी रचा दी। सोमवार को मधु ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी रचाकर धोखा किया है। पहले दहेज के लिए प्रताडि़त किया, अब बिना तलाक के शादी की। उसने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें